रांची: स्थापना दिवस के नाम पर बच्चों के बीच टॉफी और टी-शर्ट बंटवारे में किए गए करोड़ों रुपये के गबन की जांच को लेकर दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत में राज्य सरकार की ओर से दायर शपथ पत्र को देखने के उपरांत अकाउंटेंट जनरल की तरफ से की गई टिप्पणी पर राज्य सरकार से जवाब मांगा है. मामले की अगली सुनवाई 29 जनवरी को होगी.
टी-शर्ट और टॉफी वितरण मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने क्यों दी सरकार को चेतावनी, पढ़ें पूरी रिपोर्ट - मुख्य न्यायाधीश डॉ. रवि रंजन
झारखंड हाई कोर्ट में टी-शर्ट और टॉफी किट वितरण में गड़बड़ी होने के मामले में सुनवाई हुई. जहां अदालत ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है. वहीं अगली सुनवाई के लिए 29 जनवरी की तारीख निर्धारित की है.
झारखंड हाई कोर्ट सुनवाई
टी-शर्ट और टॉफी किट वितरण में घोटाला
इस संबंध में पंकज कुमार यादव ने जनहित याचिका दायर की है. मामले की सुनवाई के दौरान प्रार्थी की ओर से अदालत को बताया गया कि कोर्ट के आदेश के बाद महालेखाकार की ओर से जवाब दाखिल कर बताया गया है कि टी-शर्ट और टॉफी किट वितरण में घोटाला हुआ है.