झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लेक्चरर नियुक्ति घोटाला मामले में आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई, आज फिर हाई कोर्ट में होगी सुनवाई - लेक्चरर नियुक्ति घोटाला मामले के आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई

बुधवार को झारखंड हाई कोर्ट में लेक्चरर नियुक्त घोटाला मामले के 43 आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका सुनवाई हुई. दो आरोपियों के मामले पर सुनवाई प्रारंभ की गई. अब मामले की सुनवाई लगातार जारी रहेगी.

lecturer appointment scam case
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Oct 8, 2020, 7:09 AM IST

रांचीः लेक्चरर नियुक्ति घोटाला मामले में 43 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई आज फिर से होगी. अदालत ने इन आरोपियों के अग्रिम जमानत याचिकाओं को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर लिया है. अब मामले पर लगातार सुनवाई चलती रहेगी.

मामले पर लगातार सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में लेक्चरर नियुक्त घोटाला मामले के 43 आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी. उसी मामले पर बुधवार को न्यायाधीश ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. दो आरोपियों के मामले पर सुनवाई प्रारंभ की गई. आज फिर से मामले की सुनवाई की जाएगी और अब मामले पर लगातार सुनवाई होगी.

इसे भी पढ़ें-रजरप्पा मंदिर में आज से श्रद्धालु कर सकेंगे पूजा, बलि देने के समय के में किया गया बदलाव

याचिकाओं पर सुनवाई प्रारंभ

बता दें कि लोक सेवा आयोग से वर्ष 2008 में लेक्चरर नियुक्ति की गई थी. उसमें गड़बड़ी सामने आने पर मामले की जांच सीबीआई को दी गई थी. वर्ष 2013 में सीबीआई इस मामले में जांच करने के बाद कई लोगों को आरोपी बनाया है. उस मामले में सीबीआई द्वारा जिन्हें आरोपी बनाया गया है, उन आरोपियों ने हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की है. उन सभी याचिकाओं पर सुनवाई प्रारंभ हो गई है. बुधवार को सुनवाई शुरू हुई. अदालत ने मामले की सुनवाई को जारी रखते हुए कहा कि अब लगातार सुनवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details