रांचीः लेक्चरर नियुक्ति घोटाला मामले में 43 आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई आज फिर से होगी. अदालत ने इन आरोपियों के अग्रिम जमानत याचिकाओं को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध कर लिया है. अब मामले पर लगातार सुनवाई चलती रहेगी.
मामले पर लगातार सुनवाई
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश रंगन मुखोपाध्याय की अदालत में लेक्चरर नियुक्त घोटाला मामले के 43 आरोपी की अग्रिम जमानत याचिका सुनवाई के लिए सूचीबद्ध थी. उसी मामले पर बुधवार को न्यायाधीश ने अपने आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. दो आरोपियों के मामले पर सुनवाई प्रारंभ की गई. आज फिर से मामले की सुनवाई की जाएगी और अब मामले पर लगातार सुनवाई होगी.