झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

34वां राष्ट्रीय खेल घोटाला: आरोपी आरके आनंद को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, मिली अग्रिम जमानत - आरके आनंद को मिली जमानत

34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में आरोपी पूर्व सांसद आरके आनंद को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने का आदेश दिया है.

34th National Sports Scam case
34वां राष्ट्रीय खेल घोटाला

By

Published : Sep 7, 2021, 3:09 PM IST

Updated : Sep 7, 2021, 9:51 PM IST

रांची: चर्चित 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले के आरोपी पूर्व सांसद आरके आनंद को झारखंड हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. जस्टिस अनिल कुमार चौधरी की अदालत ने आनंद की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद उन्हें अग्रिम जमानत की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. उन्हें 50 लाख रुपए जमा करने की शर्त पर जमानत की सुविधा दी गई है.

यह भी पढ़ें:विधानसभा में नमाज के लिए कमरा आवंटन का मामला पहुंचा हाई कोर्ट, आदेश रद्द करने की मांग

हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उनके ऊपर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार से अब निजात मिल गई है. निचली अदालत से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही थी. लेकिन हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्हें राहत मिली है.

धीरज कुमार, अधिवक्ता

मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत से अग्रिम जमानत देने की गुहार लगाई. याचिकाकर्ता के अधिवक्ता की आग्रह को स्वीकार करते हुए अदालत ने उन्हें कुछ शर्तों के आधार पर अग्रिम जमानत की सुविधा देने का आदेश दिया है. वहीं, एसीबी की ओर से अधिवक्ता ने अग्रिम जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि यह गंभीर मामला है. ऐसे में जमानत नहीं दी जाए.

ये भी पढ़ें-झारखंड घोटाला कथा: 34वें राष्ट्रीय खेल के आयोजन में अधिकारी और नेता डकार गए 30 करोड़ से अधिक रुपए, जानिए कैसे

एसीबी की विशेष अदालत ने खारिज कर दी थी याचिका

राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में लगाए गए आरोप को निरस्त करने की मांग को लेकर आरके आनंद ने झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. उस याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था. उसके बाद उन्होंने मामले की जांच कर रही एसीबी की विशेष अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की. रांची के एसीबी की विशेष अदालत ने आरके आनंद की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया. उसके बाद उन्होंने झारखंड हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर किया था.

एसीबी ने आरके आनंद को बनाया आरोपी

बता दें कि 34वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन झारखंड में किया गया था. जिसमें आरके आनंद नेशनल गेम ऑर्गेनाइजेशन कमेटी के तत्कालीन कार्यकारी अध्यक्ष थे. खेल के आयोजन में हुए घोटाले की काफी चर्चा हुई. उसके बाद मामले की जांच एसीबी को सौंपी गई. जांच के क्रम में एसीबी ने आरके आनंद को आरोपी बनाया. उन पर एफआईआर दर्ज की गई. एसीबी के द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर को निरस्त करने की मांग को लेकर उन्होंने पूर्व में हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. उस याचिका पर सुनवाई के बाद अदालत ने याचिका को खारिज कर दिया था.

Last Updated : Sep 7, 2021, 9:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details