रांची: सिविल कोर्ट की सुरक्षा मामले पर हाई कोर्ट ने कड़ा रुख अख्तियार किया है. शुक्रवार को झारखंड हाई कोर्ट ने गृह सचिव को राज्य के सभी सिविल कोर्ट में सीसीटीवी कैमरा लगाने और दीवार ऊंची करने का निर्देश दिया है.
झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में शुक्रवार को राज्य के सिविल कोर्ट की सुरक्षा को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान झारखंड सरकार के गृह सचिव उपस्थित हुए. अदालत ने गृह सचिव को राज्य के सभी सिविल कोर्ट में चहारदीवारी को ऊंची करने, सीसीटीवी कैमरा लगाने, जिससे कि बाहर परिसर में आने-जाने वाले की मॉनिटरिंग अच्छे तरीके से किया जाए, साथ ही मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि कैमरा इस तरह का हो जिसमें वीडियो और ऑडियो दोनों रिकॉर्ड हो और अन्य सुविधा की व्यवस्था करने को कहा है. हाई कोर्ट ने सिविल कोर्ट की दायर याचिका को लेकर कहा है कि अत्याधुनिक तरीके से अदालत परिसर की सुरक्षा चाक-चौबंद किए जाए.