झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड हाई कोर्ट को बंद करने की मांग, 100 से अधिक कर्मचारियों ने मुख्य न्यायाधीश को लिखा पत्र - Corona in Jharkhand High Court

झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है. कोरोना झारखंड हाई कोर्ट तक भी पहुंच गया है. जिससे कर्मचारियों में दहशत है. हाई कोर्ट के कर्मचारियों ने कोरोना को लेकर मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख 2 सप्ताह के लिए हाई कोर्ट के सभी कार्यों को स्थगित करने की मांग की है.

Jharkhand High Court employees demand closure of court
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Jul 22, 2020, 9:41 PM IST

रांची: कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाई कोर्ट के कर्मचारियों में दहशत उत्पन्न हो गया है. इसी को लेकर हाई कोर्ट के कर्मियों ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिख 2 सप्ताह के लिए हाई कोर्ट के सभी कार्यों को स्थगित करने की मांग की है.


हाई कोर्ट के कर्मचारियों में कोविड-19 की संक्रमण में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए हाई कोर्ट के कर्मचारियों में एक दहशत का माहौल सा बन गया है. जिसको देखते हुए झारखंड हाई कोर्ट के कर्मचारियों ने रजिस्टार जनरल अंबुज नाथ ने मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन को एक पत्र लिखा है. जिसमें तत्काल 2 सप्ताह के लिए झारखंड हाई कोर्ट के सभी तरह के कार्यों को स्थगित करने की मांग की है. मुख्य न्यायाधीश को लिखे गए पत्र के साथ हाई कोर्ट के कर्मचारियों ने अपने हस्ताक्षर कर दिए हैं.

इसे भी पढ़ें:- झारखंड हाई कोर्ट के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य तत्काल स्थगित

बता दें की पूर्व में झारखंड हाई कोर्ट में 5 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. आज फिर 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कुल पॉजिटिव कर्मचारियों की संख्या 12 हो गई है. संक्रमित कर्मचारियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कर्मचारियों ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर हाई कोर्ट बंद करने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details