झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अनिरूद्ध बोस बनेंगे SC के जज, कॉलेजियम ने दी मंजूरी - झारखंड न्यूज

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अनिरूद्ध बोस अब सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बनेंगे. गुवाहाटी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एएस बोपन्ना भी सुप्रीम कोर्ट के जज बनेंगे.

झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अनिरूद्ध बोस बनेंगे SC के जज

By

Published : Apr 12, 2019, 11:42 PM IST

रांचीः झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अनिरूद्ध बोस अब सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश बनेंगे. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उनके नाम को मंजूरी प्रदान कर दी है. सर्वोच्च न्यायालय में दो न्यायाधीशों की नियुक्ति की जा रही है.

वहीं, जस्टिस बोस के साथ गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एएस बोपन्ना के नाम को भी मंजूरी प्रदान की गई है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने देश के कई जजों के नाम पर विचार किया. मेरिट, वरीयता और दूसरे बिंदुओं पर विचार करने के बाद दोनों के नामों को मंजूरी दी गई.

ये भी पढे़ं-कोडरमा में 6 मई को होगा मतदान, 60 प्रतिशत युवा वोटर लिखेंगे नई सरकार की इबारत

बता दें कि झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अनिरुद्ध बोस सबसे पहले 19 जनवरी 2004 को कोलकाता हाईकोर्ट के जज नियुक्त हुए थे. उसके बाद उन्हें 11 अगस्त 2018 को झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details