झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हाई कोर्ट में एक ही मामले में पेश की गई दो तरह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट, पूछा-चिकित्सकों के प्रमाण-पत्रों की जांच की क्या है व्यवस्था ? - झारखंड मेडिकल काउंसिल

झारखंड हाई कोर्ट में एक ही मामले में दो तरह की पोस्टमार्टम(पीएम) रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद कोर्ट गंभीर हो गई है. अदालत ने राज्य सरकार से पूछा है कि प्रदेश में चिकित्सकों के प्रमाण-पत्रों की जांच और लाइसेंस देने की क्या व्यवस्था है. कोर्ट ने मुख्य सचिव से इस मामले में एक माह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. इस मामले में अगले सुनवाई भी अब चार सप्ताह बाद ही होगी.

jharkhand high court
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : Feb 2, 2021, 5:16 PM IST

रांची: झारखंड हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई के दौरान अदालत के समक्ष एक ही मामले में 2 तरह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अदालत ने राज्य सरकार से पूछा है कि राज्य में चिकित्सकों के लाइसेंस और क्रेडेंशियल की जांच के लिए क्या व्यवस्थाएं हैं? अदालत ने राज्य सरकार को अपने जवाब में यह बताने को कहा है कि राज्य में कितने ऐसे डॉक्टर हैं जो झारखंड मेडिकल काउंसिल से रजिस्टर्ड हैं? कितने ऐसे हैं जो बगैर रजिस्ट्रेशन के कार्य कर रहे हैं? कितने सरकार के लिए सेवा दे रहे हैं और कितने प्राइवेट सेवा दे रहे हैं? सभी बिंदु पर विस्तृत रिपोर्ट उन्होंने मुख्य सचिव को 4 सप्ताह में पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 4 सप्ताह बाद होगी.

देखें पूरी खबर
ये भी पढ़ें-गरीब कैदियों के लिए हाई कोर्ट लीगल सर्विस कमेटी की बड़ी पहल, मिली जमानतझारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ता आदित्य रमण ने बताया कि धनबाद में आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी शब्बीर अंसारी की अग्रिम जमानत याचिका की सुनवाई के दौरान आरोपी ने बताया था कि उस पर लगाए गए आरोप सही नहीं हैं. उनकी बहू प्रेग्नेंट थी, इसलिए उन्होंने आत्महत्या की है. इस मामले में अदालत ने पाया कि पूर्व में जो पोस्टमार्टम रिपोर्ट दी गई है, उसमें प्रेग्नेंसी से संबंधी हवाला नहीं है जबकि आरोपी ने प्रेग्नेंसी संबंधी रिपोर्ट अदालत में पेश किया तो अदालत ने धनबाद पीएमसीएच को एक कमेटी बनाकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट की जांच का आदेश दिया. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने वाले डॉ. स्वप्निल कुमार की रिपोर्ट भी रख ली थी.

ऐसे पता चला कि डॉक्टर का रजिस्ट्रेशन ही नहीं

बाद में अदालत ने इस मामले में डॉक्टर पर कार्रवाई के लिए नेशनल मेडिकल काउंसिल को निर्देश दिया. वहां से जवाब आया कि वे अपीलीय प्राधिकार हैं, झारखंड मेडिकल काउंसिल को निर्देश दिया जाए. इसके बाद अदालत ने झारखंड मेडिकल काउंसिल को डॉक्टर पर कार्रवाई का निर्देश दिया. झारखंड मेडिकल काउंसिल ने अदालत को जानकारी दी कि डॉ. स्वप्निल कुमार झारखंड मेडिकल काउंसिल से रजिस्टर्ड नहीं है, इसीलिए उन पर कार्रवाई नहीं कर सकते हैं. इस पर अदालत ने नाराजगी व्यक्त की. मुख्य सचिव को स्वयं मामले में 4 सप्ताह में शपथ पत्र के माध्यम से जवाब पेश करने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details