रांची: झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने आर्थिक रूप से कमजोर लगभग 150 अधिवक्ताओं को 5-5 हजार रुपए की सहयोग राशि उपलब्ध कराई है. कोरोना के इस वैश्विक संकट में आर्थिक स्थिति से कमजोर अधिवक्ताओं के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है. उससे निपटने के लिए एसोसिएशन ने आगे आकर वैसे अधिवक्ताओं की मदद करनी शुरू कर दी है. उसी कड़ी में 11 मई तक एसोसिएशन ने लगभग 150 अधिवक्ताओं के खाता में सहयोग राशि उपलब्ध कराई है.
दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से आम इंसान से लेकर खास लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं के सामने भी आर्थिक परेशाना जूझ रहे हैं.
वहीं, झारखंड उच्च न्यायालय एडवोकेट एसोसिएशन आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ता की मदद की है. एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष की सहयोग से एसोसिएशन के वरीय और सक्षम सदस्यों से संपर्क कर उनसे आर्थिक मदद लेकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे सदस्यों को मदद किया है.