झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ताओं की एसोसिएशन ने की मदद, 150 एडवोकेट के खाते में ट्रांस्फर हुई राशि - Association financially helped advocates in jharkhand

झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने आर्थिक रूप से कमजोर लगभग 150 अधिवक्ताओं को 5-5 हजार रुपए की सहयोग राशि उपलब्ध कराई है. सदस्यों से एसोसिएशन ने आग्रह किया है कि हर संभव मदद बढ़-चढ़कर करें.

Jharkhand High Court Advocates Association
झारखंड हाई कोर्ट

By

Published : May 11, 2020, 8:11 PM IST

रांची: झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने आर्थिक रूप से कमजोर लगभग 150 अधिवक्ताओं को 5-5 हजार रुपए की सहयोग राशि उपलब्ध कराई है. कोरोना के इस वैश्विक संकट में आर्थिक स्थिति से कमजोर अधिवक्ताओं के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है. उससे निपटने के लिए एसोसिएशन ने आगे आकर वैसे अधिवक्ताओं की मदद करनी शुरू कर दी है. उसी कड़ी में 11 मई तक एसोसिएशन ने लगभग 150 अधिवक्ताओं के खाता में सहयोग राशि उपलब्ध कराई है.

देखें वीडियो

दरअसल, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से आम इंसान से लेकर खास लोगों की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है. ऐसे में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बीच झारखंड हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं के सामने भी आर्थिक परेशाना जूझ रहे हैं.

वहीं, झारखंड उच्च न्यायालय एडवोकेट एसोसिएशन आर्थिक रूप से कमजोर अधिवक्ता की मदद की है. एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष की सहयोग से एसोसिएशन के वरीय और सक्षम सदस्यों से संपर्क कर उनसे आर्थिक मदद लेकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे सदस्यों को मदद किया है.

पढ़ें-ट्रेन रिसीव करने को लेकर रांची रेलवे स्टेशन की तैयारियां जारी, गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य

प्रत्येक अधिवक्ताओं को जिन किसी ने एसोसिएशन के समक्ष आवेदन दिया, उन्हें 5 हजार की आर्थिक मदद दी गई. कुछ सदस्यों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप एसोसिएशन के द्वारा सामग्री उपलब्ध कराई गई है. उसी कड़ी में लगभग 150 सदस्यों के बैंक खाते में राशि स्थानांतरित की गई.

सभी वैसे सक्षम सदस्यों से एसोसिएशन ने आग्रह किया है कि हर संभव मदद बढ़-चढ़कर ऐसे विकट समय में सहयोग करें, आगे आकर अपने जरूरतमंद भाइयों की मदद करें. इस कार्य के लिए एसोसिएशन अपने दातव्य सदस्यों का कृतज्ञ है और वह हमेशा प्रेरणा स्रोत बने रहेंगे.

बता दें कि एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋतु कुमार, सचिव नवीन कुमार, कोषाध्यक्ष धीरज कुमार, मुकेश सिन्हा और अशोक कुमार अन्य के सहयोग से ऐसे आपातकालीन समय में अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details