रांची: लॉकडाउन में आर्थिक स्थिति से कमजोर अधिवक्ताओं के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है. इससे निपटने के लिए एसोसिएशन ने आगे आकर जरुरतमंद अधिवक्ताओं की मदद करना प्रारंभ कर दिया है. इसी कड़ी में 18 अप्रैल को एसोसिएशन ने 24 अधिवक्ताओं के खाते में पैसे डाले हैं. कुछ सदस्यों को उनकी आवश्यकताओं के अनुरूप एसोसिएशन के द्वारा सामग्री उपलब्ध कराई गई है.
लॉकडाउन के दौरान झारखंड उच्च न्यायालय एडवोकेट एसोसिएशन मदद के लिए आया आगे, अधिवक्ताओं को दी सहायता राशि
कोरोना वायरस के कारण देशभर में 3 मई तक के लिए लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन ने आर्थिक रूप से कमजोर 24 अधिवक्ताओं को 5-5 हजार रुपये की सहयोग राशि उपलब्ध कराई है.
झारखंड हाईकोर्ट
साथ ही सक्षम सदस्यों से एसोसिएशन ने आग्रह किया है कि यथासंभव बढ़-चढ़कर ऐसे विकट समय में सहयोग करें. बता दें कि एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋतु कुमार, सचिव नवीन कुमार और कोषाध्यक्ष धीरज कुमार, मुकेश सिन्हा, अशोक कुमार, व अन्य के सहयोग से ऐसे आपातकालीन समय में अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.
Last Updated : May 24, 2020, 12:30 PM IST