झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

होमियोपैथी की दवाइयों की खरीददारी में बन्ना गुप्ता ने केंद्र से मांगी मदद, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की CHO के वेतन वृद्धि की मांग - jharkhand news

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेशनल आयुष मिशन कॉन्क्लेव में शामिल हुए, जहां उन्होंने केंद्र से CHO और योग प्रशिक्षक के वेतन वृद्धि की मांग की.

National Ayush Mission Conclave
National Ayush Mission Conclave

By

Published : May 18, 2023, 10:32 PM IST

रांची:दिल्ली में आज से भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा दो दिवसीय नेशनल आयुष मिशन (NAM) कॉन्क्लेव की शुरुआत हुई. इस कॉन्क्लेव में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी शामिल हुए. जहां स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया से PSU को सूचीबद्ध करने और CHO और योग प्रशिक्षक के वेतन में वृद्धि की मांग की.

यह भी पढ़ें:Big Achievement: मेकॉन के नाम एक और कीर्तिमान, इसरो में स्थापित टेस्ट स्टैंड पर सेमी क्रायोजेनिक इंजन का पहला परीक्षण सफल

नेशनल आयुष मिशन (NAM) कॉन्क्लेव की शुरुआत झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के साथ दीप प्रज्जवलित कर की. इस मौके पर देश के सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और आयुष विभाग से जुड़ें अधिकारी कॉन्क्लेव में उपस्थित थे. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड की उपलब्धि को गिनाते हुए आयुष कॉन्क्लेव में कहा कि राज्य में 745 हेल्थ और वेलनेश सेंटर चल रहे हैं, जिसमें 550 संविदा आधारित CHO कार्यरत हैं. झारखंड राज्य के 48 प्रखंडों में पिछले दिनों प्रखंड आयुष मेला के आयोजन की भी जानकारी बन्ना गुप्ता ने दी. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने प्रखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला में 50 हजार से ज्यादा लोगों के पहुंचने और स्वास्थ्य लाभ लेने की जानकारी सभी से साझा किया.

आयुष एनीमिया किट का किया जा रहा वितरण: रांची में आयुष ड्रग टेस्टिंग लैब की स्थापना के कार्य प्रगति पर होने की जानकारी देते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य में खून की कमी से जूझ रहे लोगों को आयुष एनीमिया किट का वितरण किया जा रहा है. जन वितरण प्रणाली के तहत होमियोपैथी किट के वितरण का काम शुरू हुआ है. उन्होंने कहा कि सामान्य रोग के इलाज की व्यवस्था लोगों को आसानी से मिल सके, इसकी कोशिश सरकार कर रही है. राज्य में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से आयुष चिकित्सकों का निबंधन शुरू किया गया है. आयुष झारखंड के द्वारा वेबसाइट और एप के माध्यम से रोग और रोगियों की पहचान और मॉनिटरिंग का कार्य किया जा रहा है. रांची और जमशेदपुर में 50-50 बेड का समेकित आयुष धनवंतरी अस्पताल और बोकारो, गुमला, पलामू, दुमका तथा देवघर में 10 बेड का समेकित आयुष अस्पताल की स्थापना की योजना बनाई गई है. इसमें पंचकर्म विधि से इलाज की व्यवस्था होगी.

यह भी पढ़ें:Jharkhand News: दो नाबालिग लड़की से गैंगरेप, शादी समारोह से अगवा कर 7 लोगों ने दिया घटना को अंजाम

होमियोपैथी की दवाइयों की खरीददारी में आनेवाली परेशानी दूर करे केंद्र:स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भारत सरकार से मांग की है कि होमियोपैथी की दवाईयो की खरीददारी में कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है. इसलिए भारत सरकार आयुष मंत्रालय के द्वारा होमियोपैथी की दवाओं की खरीद के लिए PSU को सूचीबद्ध करे, ताकि वहां से दवा खरीदी जा सके. CHO के वेतनमान में 10 हजार की वृद्धि और योग प्रशिक्षक के प्रोत्साहन राशि में प्रति सेशन 250 रूपये की बढ़ोतरी की मांग भी स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की. अभी राज्य में CHO का वेतन ₹ 40 हजार और योग प्रशिक्षक को प्रति सेशन ₹ 250 दिया जाता है. आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में ANM का प्रावधान करने की मांग, आयुष महाविद्यालय सह अस्पताल में ह्यूमन रिसोर्स बढ़ाने, झारखंड में मेडिकल टूरिज्म को बढ़ावा देने में मदद की अपील भी बन्ना गुप्ता ने केंद्र सरकार से की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details