झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में मौत के बाद भी होता है ट्रांसफर! स्वास्थ्य विभाग ने निधन के बाद किया डॉक्टर का तबादला - रांची न्यूज

झारखंड में मृत पदाधिकारियों का भी तबादला होता है. यह कारनामा कर दिखाया है स्वास्थ्य विभाग ने. जिसने एक महीने पहले मरे हुए चिकित्सा पदाधिकारी के तबादले की अधिसूचना जारी कर दी.

Jharkhand health department transferred doctor after his death
Jharkhand health department transferred doctor after his death

By

Published : Aug 2, 2023, 11:28 AM IST

रांचीः झारखंड के स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही का आलम आए दिन देखने को मिलता है. विभाग किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में रहता है. इस बार विभागीय अधिकारियों ने अजब कारनामा किया है. विभाग ने मृत डॉक्टर का तबादले का आदेश जारी किया है.

मृत अधिकारियों का ट्रांसफरःदरअसल 31 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य पदाधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला किया गया. जिसमें रांची के सिविल सर्जन सहित कई जिलों के चिकित्सा पदाधिकारी एक जिले से दूसरे जिले में स्थानांतरित हुए. आश्चर्य की बात यह है कि वैसे भी पदाधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया गया, जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.

जून में हो चुकी है मौतः31 जुलाई को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए अधिसूचना पत्र में स्पष्ट लिखा हुआ है कि डॉक्टर कृष्ण कुमार को चतरा जिला के टंडवा से स्थांतरित करते हुए सिमडेगा के जलडेगा में पोस्टिंग किया जाता है. जबकि कृष्ण कुमार की मौत 23 जून 2023 को ही हो गई है. रांची में ही इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था.

अब डॉक्टर कृष्ण कुमार का ट्रांसफर पोस्टिंग वाली अधिसूचना पत्र में नाम आने के बाद कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. चतरा से लेकर रांची तक स्वास्थ्य महकमे में यह चर्चा का विषय बना है कि आखिर एक मृतक का ट्रांसफर कैसे हो सकता है. अधिसूचना को देखने से यही पता चलता है कि कृष्ण कुमार की मौत की जानकारी शायद विभाग को नहीं है. अब इस पर विभाग की तरफ क्या कुछ कदम उठाया जाएगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details