रांची: भारत में कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि होने के बाद झारखंड राज्य सरकार भी लोगों को जागृत करने का काम लगातार कर रही है. इसी को लेकर स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी निजी चिकित्सकों को पत्र जारी करते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं.
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, हेल्प लाइन नंबर जारी - कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार अलर्ट
भारत में कोरोना वायरस के मरीज की पुष्टि होने के बाद झारखंड राज्य सरकार भी एक्शन में आ गई है. सरकार ने स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने सभी निजी चिकित्सकों को पत्र जारी करते हुए कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए हैं. वहीं, सरकार ने तत्काल संपर्क के लिए सरकारी नंबर भी जारी किया गया है.
ये भी देखें- भाजपा विधायकों का विधानसभा के बाहर 'कोरोना' प्रदर्शन! मुंह पर पट्टा बांध कर किया विरोध
इन देशों से आए यात्रियों की सूचना मिलने पर जिला अस्पताल, सिविल सर्जन कार्यालय, जिला सर्विलेंस इकाई या फिर झारखंड सरकार की वेबसाइट idspjharkhand2@gmail.com पर सूचित कर सकते हैं.
ऐसे देशों से आए लोगों को सीमित स्थान पर 28 दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा. वहीं, पत्र में स्वास्थ्य अधिकारी और लोगों को जानकारी देते हुए बताया गया है कि हैंड रेलिंग, डेक्सटॉप, स्विच, प्लास्टिक आइटम, रिसेप्शन काउंटर डोर नॉब्स और अन्य टच सरफेस को प्रतिदिन अल्कोहल बेस सैनिटाइजर से साफ सुथरा रखना सुनिश्चित करें.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे मरीजों को तत्काल संपर्क के लिए सरकारी नंबर भी जारी किया गया है. सरकारी मोबाइल नंबर संख्या 99 5583 7428 और 0651-2261000 और 2261856 है.