रांचीः झारखंड के सभी जिलों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के मामले को लेकर गुरुवार को झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद राज्य सरकार से पूछा कि सभी जिलों में कब तक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित कर दिया जाएगा. अब तक क्या कुछ किया गया है और तीसरी लहर से निबटने को लेकर क्या तैयारी की गई है. इसपर विस्तृत रिपोर्ट 27 मई से पहले अदालत को समर्पित करें.
यह भी पढ़ेंःझारखंड हाई कोर्ट ने सरकार से पूछा- कब तक हर जिले में लग जाएगा ऑक्सीजन प्लांट
झारखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन और न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद की अदालत में राज्य के प्रत्येक जिले में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के मामले पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता अपने-अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा.