झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राहुल गांधी बोल चुके हैं कि हेमंत सोरेन झारखंड महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट होंगे: धीरज साहू - झारखंड में महागठबंधन

नई दिल्ली से झारखंड कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता धीरज साहू ने कहा कि झारखंड महागठबंधन में कई सारे दल हैं. सभी दल आपस में बैठकर विचार-विमर्श करें कि झारखंड में महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट कौन होगा, साथ ही उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को राहुल गांधी पहले ही कह चुके हैं कि वे महागठबंधन से सीएम कैंडिडेट होंगे.

राज्यसभा सांसद धीरज साहू से खास बातचित

By

Published : Oct 14, 2019, 9:28 PM IST

Updated : Oct 14, 2019, 11:15 PM IST

नई दिल्ली: झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता धीरज साहू ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले ही राहुल गांधी ने जेएमएम कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को कहा था कि लोकसभा चुनाव में झारखंड में महागठबंधन की ओर से कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका में रहेगी, जबकि झारखंड विधानसभा चुनाव में जेएमएम बड़े भाई की भूमिका में रहेगी और हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के उम्मीदवार होंगे.

देखें पूरा वीडियो

महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट

धीरज साहू ने कहा कि महागठबंधन में झारखंड में कई सारे दल हैं. सभी दल आपस में बैठकर विचार-विमर्श करें की झारखंड में महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट किसको बनाया जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन को राहुल गांधी कह चुके हैं कि वे महागठबंधन के सीएम कैंडिडेट होंगे.

कांग्रेस 35 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि कांग्रेस 35 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि झारखंड आरजेडी के अध्यक्ष अभय ने कहा है कि अगर हेमंत सोरेन को सीएम कैंडिडेट बनना है तो आरजेडी को 15 सीटें देनी होगी. इस पर धीरज साहू ने कहा कि चुनाव नजदीक आने पर सभी पार्टियों की इच्छा होती है कि वे ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ें. उन्होंने कहा कि उचित समय पर सीटों का बंटवारा भी हो जाएगा.

झारखंड महागठबंधन में खींचतान

धीरज साहू ने कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री रघुवर दास जोहार जन आशीर्वाद यात्रा निकाल कर चुनाव प्रचार रहे हैं, लेकिन उनको जनता का समर्थन नहीं मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस भी चुनाव की तैयारी में लग गई है और जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है. बता दें सीएम कैंडिडेट को लेकर झारखंड महागठबंधन में खींचतान जारी है.

Last Updated : Oct 14, 2019, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details