झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने की बिहार आई बैंक ट्रस्ट के कार्यों की समीक्षा, कहा- जनहित में समर्पित होकर कार्य करें

बिहार आई बैंक ट्रस्ट की बैठक में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ट्रस्टियों को कई अहम दिशा-निर्देश दिया है. राज्यपाल ने कहा कि ट्रस्ट से ज्यादा से ज्याद गरीबों को फायदा हो इस विजन के साथ काम करने की जरूरत है.

http://10.10.50.75//jharkhand/03-May-2023/jh-ran-05-governorbihareyebank-7210345_03052023203951_0305f_1683126591_618.jpg
Governor Reviewed Works Of Bihar Eye Bank Trust

By

Published : May 3, 2023, 10:17 PM IST

रांचीःझारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की अध्यक्षता में बुधवार राजभवन में बिहार आई बैंक ट्रस्ट की अहम बैठक हुई.
बैठक में राज्यपाल सीपी राधकॄष्णन ने बिहार आई बैंक ट्रस्ट के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि इसे और प्रभावी बनाने के लिए समर्पित होकर काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बिहार आई बैंक ट्रस्ट आमजन के हित में पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करे, यह हर किसी की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि बिहार आई बैंक अपने कार्यों से गरीबों के लिए वरदान साबित हो, इस लक्ष्य के साथ सबको काम करना है.
ये भी पढे़ं-Gumla News: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे गुमला, जतरा टाना भगत को किया नमन

विजन के साथ कार्य करने की ट्रस्टियों को राज्यपाल ने दी नसीहतः राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने कहा कि इस आई बैंक के प्रति लोगों का विश्वास बना रहे, इसके लिए सभी ट्रस्टी 24 घंटे औक 365 दिन समर्पित रहें. राज्यपाल ने सभी ट्रस्टियों से कहा कि वे विजन के साथ कार्य कर मानव-कल्याण और परोपकार की दिशा में अन्य के लिए प्रेरणास्रोत बनें. बैठक में मुख्य रूप से विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य विभाग अरुण कुमार सिंह, राज्यपाल के प्रधान सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, बिहार आई बैंक ट्रस्ट की सचिव डॉ प्रोन्नति सिन्हा समेत ट्रस्ट के अन्य सदस्य उपस्थित थे.
बिहार आई बैंक ट्रस्ट के हेड होते हैं राज्यपाल: बिहार आई बैंक ट्रस्ट एक पंजीकृत धर्मार्थ ट्रस्ट है. इसकी स्थापना प्रशासनिक अधिकारी दिवंगत एन बक्सी आईसीएस ने की थी. ट्रस्ट का नेतृत्व झारखंड के राज्यपाल करते हैं और अन्य राज्य के गणमान्य व्यक्ति इसके सदस्य में शामिल हैं. बिहार आई बैंक ट्रस्ट आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया का एक स्थायी सदस्य भी है. साथ ही जिला अंधता नियंत्रण सोसाइटी रांची के तहत भी यह संस्था पंजीकृत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details