झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जीनियस को सम्मान: विराट माकन को राज्यपाल ने किया सम्मानित, जानिए क्या है विराट की खूबी?

अपने कारनामे से इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करा चुके 7 साल के विराट माकन को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया है. विराट माकन को रिवर्स ऑर्डर में 75 से 2 तक का पहाड़ा 11 मिनट 6 सेकंड में सुनाने पर ये सम्मान मिला है.

governor honored virat maken
विराट माकन को राज्यपाल ने किया सम्मानित

By

Published : Jun 21, 2021, 8:39 PM IST

रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन में 7 वर्षीय विराट माकन को सम्मानित किया है. विराट ने रिवर्स ऑर्डर में 75 से 2 तक का पहाड़ा सिर्फ 11 मिनट 6 सेकंड में सुनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है.

ये भी पढ़ें:- कैलकुलेटर से भी तेज चलता है रांची के नन्हें विराट का दिमाग, CM ने की उज्ज्वल भविष्य की कामना

रांची के रहने वाले हैं विराट

राजधानी रांची के रहने वाले 7 वर्षीय विराट माकन ने रिवर्स ऑर्डर में 75 से 2 का पहाड़ा सिर्फ 11 मिनट 6 सेकंड में सुनाकर इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड के हरियाणा हेड ऑफिस के कंफर्मेशन मेल के बाद अचीवर्स किट(KIT) विराट माकन के नाम प्राप्त हुआ है. जिसमें आईबीआर सर्टिफिकेट, आइबीआर बॉक्स और आईबीआर मेडल है. इसी के तहत राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन बुलाकर विराट को सम्मानित किया है.

विराट माकन को राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित

स्ट्रेट और रिवर्स दोनों ही ऑर्डर में मल्टीप्लिकेशन टेबल
पंजाबी मोहल्ला नामकुम रेलवे स्टेशन निवासी विराट देश के ऐसे पहले बच्चे हैं, जिन्होंने यह कारनामा कर दिखाया. सीएम सोरेन ने भी विराट को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है. विराट माकन की खासियत है कि वह मल्टीप्लिकेशन टेबल को स्ट्रेट और रिवर्स दोनों ही ऑर्डर में आसानी से पढ़ लेते हैं. विराट की इस क्षमता को संवारने में उनके पिता गगन माकन ने अहम भूमिका निभाई है.

विराट में है सीखने की ललक
विराट माकन के पिता गगन माकन ने बताया है कि वह विराट को खुद पढ़ाते हैं. विराट ने इस अद्भुत तकनीक को सीखकर परिवार को भी अचंभित कर दिया है. विराट में सीखने की ललक है. उनके पिता के मुताबिक एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड की दिशा में प्रयास भी किया जा रहा है.

आगे का क्या है लक्ष्य?
पिता के मुताबिक विराट का अगला लक्ष्य गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराना है. जिसके लिए तैयारियां चल रही हैं. विराट माकन के जुड़वा भाई विराज माकन भी इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में टाइटल हासिल करने की ओर पहल कर चुके हैं. सम्मान समारोह के दौरान विराट माकन, विराज माकन के साथ उनकी मां शिल्पी माकन, पिता गगन माकन और दादी कृष्ण माकन भी मौजूद थीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details