झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मंत्री बन्ना गुप्ता की पहल, होल्डिंग टैक्स और सैरात दुकानों के किराया वृद्धि पर लगी रोक - Ranchi News

दीपावली से पहले झारखंड के लोगों को सरकार ने राहत दी है. चार नगर निगम और परिषदों में की गई होल्डिंग टैक्स में वृद्धि को वापस ले लिया गया (Jharkhand government withdraws holding tax hike) है. अब बढ़े हुए दर की नये सिरे से समीक्षा होगी. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता

By

Published : Oct 20, 2022, 7:08 PM IST

रांची:मानगो नगर निगम, जुगसलाई नगर परिषद, झुमरी तिलैया नगर परिषद और डोमचांच में होल्डिंग टैक्स में की गई वृद्धि पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है. इसके अलावा जमशेदपुर में सैरात बाजार के 7,778 दुकानों के रेंट में की गई अप्रत्याशित वृद्धि पर भी अगले आदेश तक रोक लग गयी (Jharkhand government withdraws holding tax hike) है. अगले आदेश तक पुरानी दर पर ही रेंट कलेक्शन होगा.

ये भी पढ़ें-नये होल्डिंग टैक्स का विरोध, पुर्नविचार करने में जुटी सरकार

गुरुवार को रांची प्रोजेक्ट भवन सभागार में नगर विकास सचिव विनय चौबे, SUDA के निदेशक अमित कुमार, जमशेदपुर की डीसी विजया जाधव समेत अन्य वरीय अधिकारीयों के साथ हुई बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री सह जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा के विधायक बन्ना गुप्ता के निर्देश पर यह निर्णय लिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि होल्डिंग टैक्स में बहुत ज्यादा वृद्धि हो गई थी (Withdraws holding tax hike). अब बढ़े हुए दर की नये सिरे से समीक्षा होगी. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया जाएगा. जो 15 नवंबर तक सभी स्थितियों की समीक्षा के बाद नए दरों का आंकलन करेगा. उन्होंने बताया कि समिति की रिपोर्ट के बाद मामले को फिर से संशोधन के लिए कैबिनेट में लाया जायेगा ताकि नए सिरे से जनहित में इसका निर्धारण किया जा सके.

बैठक के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता ने EESL अधिकारियों को फटकार लगायी. उन्होंने स्ट्रीट लाइट की गुणवत्ता, उसके सर्विस और रीप्लेसमेंट पर नजर रखने और मानव बल की संख्या बढ़ाकर मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि दीपावली और छठ महापर्व के पहले खराब पड़े लाइट बदलने का भी निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details