रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने देश में लागू हुए नए मोटर अधिनियम को लेकर राज्य के परिवहन मंत्री सीपी सिंह और परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री ने संशोधित मोटर अधिनियम 2019 के प्रावधानों को लागू करने के बाद विभिन्न क्षेत्रों से आम नागरिकों को हो रही दिक्कतों को लेकर परिवहन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की.
मोटर नियम में किए संशोधित प्रावधानों का अनुपालन करने की सलाह
बैठक में मुख्यमंत्री ने परिवहन विभाग और यातायात पुलिस को अगले 3 महीने तक आम जनता को जागरूक करने और वाहनों के कागजातों को अद्यतन कराने का समय देने का निर्देश दिया है. लोगों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने यातायात पुलिस और परिवहन विभाग के उच्चतम अधिकारियों को अगले 3 मही के लिए जागरूकता अभियान चलाने को कहा है, साथ ही उन्होंने बैठक में मौजूद परिवहन विभाग के सभी एनफोर्समेंट एजेंसी और यातायात पुलिस पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया है कि आम नागरिकों को नियमों के बारे में समझाने और मोटर नियम में किए संशोधित प्रावधानों का अनुपालन करने की शिष्टता पूर्वक सलाह प्रदान करें.