झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Trade Fair in Ranchi: इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का समापन, एमएसएमई के लिए सरकार बढ़ायेगी सब्सिडी- सीएम - झारखंड न्यूज

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड सरकार की उद्योग नीति के तहत एमएसएमई को मिलने वाली 25 फीसदी सब्सिडी को बढ़ाकर 40 प्रतिशत तक करने के संकेत दिए हैं. रांची में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के समापन समारोह पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने इसकी घोषणा की.

Jharkhand Government will make subsidy for MSME said CM Hemant Soren said at India International Mega Trade Fair in Ranchi
रांची में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार एमएसएमई को सब्सिडी देगी

By

Published : May 8, 2023, 5:24 PM IST

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कृतसंकल्पित है. इसके लिए झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स का भी सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स के पास कोई योजना है तो वे सरकार दें, हम इसका स्वागत करेंगे और सब्सिडी की राशि 35 से 40 फीसदी तक बढ़ाने की दिशा में काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें- इंडिया इंटरनेशनल मेले में पहुंचे वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, कहा- इससे सिर्फ आर्थिक नहीं सांस्कृतिक संबंधो को भी मिलती है मजबूती

सोमवार को रांची में इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड सरकार की उद्योग नीति के तहत एमएसएमई को मिलने वाली 25 प्रतिशत सब्सिडी को बढ़ाकर 40 फीसदी तक करने के संकेत दिए हैं. मुख्यमंत्री ने झारखंड में सारी सुविधाएं होने के बावजूद इस राज्य को पिछड़ा राज्य होने पर दुख जताया. सीएम ने कहा कि देश के अग्रणी राज्य में झारखंड को शामिल करने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स का सहयोग से सरकार आगे कदम उठाएगी.

हमारे पास खनिज संपदा भी है, प्राकृतिक सौंदर्य भी है, श्रम शक्ति भी है मगर हम पिछड़ा राज्य हैं. ऐसे में इसे देश की अग्रणी राज्य बनाने में चेंबर ऑफ कॉमर्स की बड़ी भूमिका है. चेंबर ऑफ कॉमर्स से सुझाव सरकार को मिले. राज्य सरकार चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ कदम से कदम मिलाकर काम करेगी. इस मौके पर परम शाह के द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का बनाई गई लाइव पोट्रैट को भेंट किया गया.

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर को राज्यसभा सांसद महुआ माजी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के मेला के आयोजन से ना केवल व्यापारिक गतिविधि बढ़ती है. बल्कि एक दूसरे राज्यों और देशों से व्यापारिक संबंध भी मजबूत होते हैं. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स में इस तरह का प्रयास कर बेहतरीन कार्य किया है.

इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में करोड़ों का कारोबारः राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 अप्रैल से 8 मई तक चले इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर में करोड़ों का कारोबार हुआ है. मेगा ट्रेड फेयर के अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी विभिन्न स्टॉल का जायजा लिया, इस दौरान उन्हें मेटल के बने एक तोप भेंट किया गया. देश के 15 राज्यों के अलावा मलेशिया, ईरान, सिंगापुर सहित 9 देशों के स्टॉल मेगा ट्रेड फेयर में लगाया गया है, जिसमें करीब 3000 से अधिक उत्पाद 350 स्टॉल पर लगे हुए हैं.

चैबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि आने वाले समय में इसे और भी व्यापक बनाया जाएगा. जिसमें देश के 20 राज्यों के अलावा 20 देशों के स्टॉल लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि 28 से 8 मई तक चले इस मेगा ट्रेड फेयर में लोगों की भारी भीड़ देखी गई, जिसमें करोड़ों के व्यवसाय होने की संभावना है. वहीं चेंबर ऑफ कॉमर्स के डॉ. अभिषेक रामाधीन ने कहा कि इस तरह के आयोजन से व्यवसायिक गतिविधि को बढ़ाने के साथ-साथ राज्य में औद्योगिक वातावरण तैयार करने में सहायक होता है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details