झारखंड स्थापना दिवस को भव्य बनाने में जुटी हेमंत सरकार रांची:राज्य स्थापना दिवस को लेकर हेमंत सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. 15 नवंबर को पूरे राज्य में आयोजित होने वाले झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर राज्य सरकार कई सौगात देने की तैयारी में है. मुख्य समारोह राजधानी रांची में होगा. प्रमंडल और जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें:झारखंड में सिख दंगा प्रभावितों को 39 साल बाद मिलेगा मुआवजा, सरकार ने राशि जारी की
राज्य स्थापना दिवस पर एक बार फिर हेमंत सरकार द्वारा सरकार आपके द्वार के तीसरे चरण की शुरुआत की जायेगी. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग विभिन्न पदों पर चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र देने की तैयारी कर रहा है. कैबिनेट मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर ने राज्य स्थापना दिवस की जानकारी देते हुए कहा कि यह झारखंड के लिए उत्सव है, इसे भव्य बनाने की तैयारी की जा रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्यवासियों को कई सौगातें भी देंगे.
योजना संबंधित अद्यतन रिपोर्ट सौंपने के निर्देश:राज्य स्थापना दिवस को लेकर मुख्य सचिव ने सभी विभागीय सचिवों और जिला स्तर पर उपायुक्तों से राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है. इसके अलावा स्थापना दिवस पर राज्य के पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को झारखंड राज्यपाल पदक, झारखंड पुलिस पदक और झारखंड मुख्यमंत्री पदक भी दिये जायेंगे. इसके लिए चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश मंत्री मृत्युंजय कुमार झा कहते हैं कि सरकार ने सभी विभागों को सख्त निर्देश दिये हैं और समय पर रिपोर्ट मांगी है. जिससे स्थापना दिवस के मौके पर जनता को नई योजनाओं के साथ-साथ सरकार के कामकाज की भी जानकारी दी जाएगी.
बता दें कि हेमंत सरकार के लिए इस साल का राज्य स्थापना दिवस काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसके पीछे की वजह लोकसभा चुनाव के साथ-साथ पंचम विधानसभा के समापन से पहले का स्थापना दिवस है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि सरकार की घोषणा में चुनावी साल की झलक जरूर दिखाई पड़ेगी.