झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड सरकार इस साल किसानों से खरीदेगी 80 लाख टन धान, जानिए किस दर से करेगी भुगतान - झारखंड खबर

झारखंड सरकार ने किसानों से धान खरीद की दर तय कर दी है. साधारण धान के लिए 2050 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए किस्म के लिए 2070 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को भुगतान किया जायेगा. इस साल 80 लाख टन धान की खरीदारी का लक्ष्य तय किया गया है.

Jharkhand Agriculture Minister Badal Patralekh
Jharkhand Agriculture Minister Badal Patralekh

By

Published : Oct 26, 2021, 6:36 PM IST

रांची:झारखंड सरकार ने इस साल राज्य के किसानों से आठ लाख मीट्रिक टन धान की खरीद करने का लक्ष्य रखा है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि किसानों से धान खरीदारी के नियमों और दरों को राज्य मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिल गयी है. सरकार का लक्ष्य है कि धान उत्पादक किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले.

ये भी पढ़ें-5 लाख 89 हजार अन्नदाताओं की ऋण माफी, 8 लाख किसानों का लोन आवेदन स्वीकृत

कृषि मंत्री ने कहा कि एक किसान से अधिकतम 200 क्विंटल धान की खरीदारी सरकार की ओर से की जायेगी. यह सीमा इसलिए तय की गयी है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य पर फसल बचने का लाभ मिल सके. धान खरीद की दरें भी तय कर दी गयी हैं. साधारण धान के लिए 2050 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए किस्म के लिए 2070 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को भुगतान किया जायेगा. इस राशि में केंद्र द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य और राज्य सरकार की ओर से दिया जाने वाला बोनस दोनों शामिल है. हर प्रखंड में धान प्राप्ति केंद्र बनाने और वहां समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दे दिया गया है.

बदल पत्रलेख ने कहा कि पिछले साल राज्य सरकार ने 60 लाख टन धान खरीद का लक्ष्य तय किया था, जबकि इस लक्ष्य के विरुद्ध 103 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल करते हुए सरकार ने 62 लाख क्विंटल धान खरीदा. अब इस साल 80 लाख टन धान की खरीदारी का लक्ष्य तय किया गया है. उन्होंने बताया कि राज्य के किसानों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से अवगत कराने और सरकार की ओर से दिये जाने वाले लाभ को प्राप्त करने के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सरकार 29 अक्टूबर से 9 नवंबर तक राज्य भर में 100 किसान मेलों का आयोजन करेगी.

इधर, झारखंड राज्य खाद्य निगम ने खरीफ विपणन मौसम में किसानों से खरीदी जानेवाली धान के एवज में मूल्य भुगतान के लिए नाबार्ड या बैंकों से ऋण लेने की योजना बनायी है. पिछले खरीफ फसल चक्र के दौरान भी निगम ने किसानों को समय पर भुगतान के लिए 421 करोड़ का ऋण लिया था. निगम का दावा है कि राज्य में पहली बार किसानों को उनसे खरीदी गयी फसल के एवज में पूरी राशि का भुगतान कर दिया गया है.

एजेंसी- आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details