रांची:झारखंड सरकार ने इस साल राज्य के किसानों से आठ लाख मीट्रिक टन धान की खरीद करने का लक्ष्य रखा है. कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने बताया कि किसानों से धान खरीदारी के नियमों और दरों को राज्य मंत्रिपरिषद की मंजूरी मिल गयी है. सरकार का लक्ष्य है कि धान उत्पादक किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य मिले.
ये भी पढ़ें-5 लाख 89 हजार अन्नदाताओं की ऋण माफी, 8 लाख किसानों का लोन आवेदन स्वीकृत
कृषि मंत्री ने कहा कि एक किसान से अधिकतम 200 क्विंटल धान की खरीदारी सरकार की ओर से की जायेगी. यह सीमा इसलिए तय की गयी है कि ज्यादा से ज्यादा किसानों को सरकारी समर्थन मूल्य पर फसल बचने का लाभ मिल सके. धान खरीद की दरें भी तय कर दी गयी हैं. साधारण धान के लिए 2050 रुपये प्रति क्विंटल और ग्रेड ए किस्म के लिए 2070 रुपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों को भुगतान किया जायेगा. इस राशि में केंद्र द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य और राज्य सरकार की ओर से दिया जाने वाला बोनस दोनों शामिल है. हर प्रखंड में धान प्राप्ति केंद्र बनाने और वहां समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दे दिया गया है.