रांचीःआइसोलेशन में रह रहे केके सोन को राज्य सरकार ने स्वास्थ्य सचिव पद से हटा दिया है. सरकार ने सोन को परिवहन सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है. कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है.
आइसोलेशन में रह रहे केके सोन को प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सचिव पद से हटाया, सौंपी परिवहन सचिव पद की जिम्मेदारी - स्वास्थ्य सचिव झारखंड
![आइसोलेशन में रह रहे केके सोन को प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सचिव पद से हटाया, सौंपी परिवहन सचिव पद की जिम्मेदारी jharkhand-government-released-kk-son-from-post-of-health-secretary](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11700611-thumbnail-3x2-112.jpg)
आइसोलेशन में रह रहे केके सोन को प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सचिव पद से हटाया
21:06 May 09
आइसोलेशन में रह रहे केके सोन को प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य सचिव पद से हटाया, सौंपी परिवहन सचिव पद की जिम्मेदारी
ये भी पढ़ें-कोरोना काल में गर्भवती महिलाएं खुद को कैसे रखें सुरक्षित, पढ़ें यह खास रिपोर्ट
अरुण कुमार सिंह को मिल गया था स्वास्थ्य विभाग का प्रभार
इससे पहले स्वास्थ्य सचिव केके सोन के आइसोलेट होने के बाद उनकी जगह अरुण कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का प्रभार दिया गया है. इससे दो दिन पहले के के सोन के कोरोना संक्रमित होने की खबर आई थी.
Last Updated : May 9, 2021, 11:09 PM IST