झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड सरकार ने की शिक्षकों की गर्मी छुट्टी में कटौती, जानिए क्या है वजह

झारखंड में इस बार सरकारी स्कूलों शिक्षकों की गर्मी छुट्टी कम कर दी गई है. मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति के लिए होने वाली परीक्षा को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है. हालांकि शिक्षक सरकार के इस फैसले से खुश नहीं हैं.

Jharkhand government
Jharkhand government

By

Published : Apr 23, 2022, 2:09 PM IST

रांची:झारखंड सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की गर्मी छुट्टी में कटौती की है. जानकारी के मुताबिक, इस बार शिक्षकों को मात्र 2 सप्ताह की गर्मी की छुट्टी दी जाएगी. कई शिक्षक संघ ने सरकार के इस निर्णय पर सरकार को एक बार फिर विचार विमर्श करने का आग्रह किया गया है. हालांकि, राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृति के लिए होने वाली परीक्षा के मद्देनजर यह फैसला लिया है.

इसे भी पढ़ें:पंचायत चुनाव तक सभी छुट्टी रद्द, दुमका निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किए आदेश

दरअसल, मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council JAC) ने विद्यार्थियों की जांच परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है. इसमें शिक्षकों की भी भूमिका रहेगी. इसे लेकर शिक्षकों के लिए मात्र 2 सप्ताह का ग्रीष्मकालीन अवकाश मिलेगा. मेधा छात्रवृति के लिए जैक की ओर से कक्षा आठ के विद्यार्थियों की जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र जैक अपने पोर्टल पर जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है, जिससे विद्यार्थी तैयारी कर सके. शिक्षकों को भी इस काम में जल्द से जल्द लग जाना है.



जैक सचिव राजेश कुमार शर्मा ने तमाम मामलों को लेकर चर्चा भी की है. चर्चा के दौरान उन्होंने शिक्षा पदाधिकारियों के साथ-साथ जैक के अधिकारियों को भी का निर्देश दिया है. गर्मी छुट्टी के दौरान शिक्षा विभाग का प्लान है की कोरोना काल में छुटे हुए पढ़ाई की भरपाई की जाए. सचिव राजेश शर्मा के साथ इस समीक्षा के दौरान प्राथमिक शिक्षा निदेशक, माध्यमिक शिक्षा निदेशक, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य निदेशक, मध्यान्ह भोजन योजना प्राधिकरण के निदेशक सहित कई लोग मौजूद थे. इस दौरान इन तमाम विभागों की समीक्षा भी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details