रांची:झारखंड सरकार के ओर से पास किया गया नया लोगो स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में लगाया गया. इसे लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को कैंपस में आकर बिल्डिंग के ऊपर लग रहे लोगो का मुआयना भी किया. हालांकि इस लोगो की आधिकारिक घोषणा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर होगी. लोगो को 15 अगस्त को आधिकारिक रूप से अडॉप्ट किया जाएगा.
स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में लगा झारखंड सरकार का नया लोगो, 15 अगस्त से किया जाएगा अडॉप्ट
झारखंड का नया लोगो स्टेट सेक्रेटेरिएट प्रोजेक्ट बिल्डिंग में लगाया जा रहा है, जिसका मुआयना मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी किया. लोगों को 15 अगस्त को आधिकारिक रूप से अडॉप्ट किया जाएगा. ईटीवी भारत ने बताया था कि 22 जुलाई को स्टेट कैबिनेट ने प्रस्तावित लोगो में आंशिक परिवर्तन किया जाएगा. उन्हीं आंशिक परिवर्तन के साथ नया लोगो प्रोजेक्ट बिल्डिंग में लगाया जा रहा है.
झारखंड का नया लोगो
राज्य के ऐश्वर्य, समृद्धि और संस्कृति का परिचायक है लोगो
लोगो में हाथी का चित्रण राज्य के ऐश्वर्या को दर्शाता है, पलाश का फूल झारखंड के अप्रतिम प्राकृतिक सौंदर्य का परिचायक है. वहीं वृत्ताकार खंडों के बीच चौरा चित्रकारी प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाता है. दरअसल पुराने प्रतीक चिन्ह में अशोक चक्र बीच में था, जबकि चारों तरफ हरे रंग से अंग्रेजी अल्फाबेट 'जे' लिखा हुआ था.