रांचीः प्रदेश में महागठबंधन सरकार के मंत्रियों और विधायकों ने सोमवार को दावा किया कि राज्य सरकार लोगों के हितों को ध्यान में रखकर मंगलवार को बजट पेश करने जा रही है.
आशाओं को हर हाल में पूरा करेगी
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही सरकार जनता की आशाओं को हर हाल में पूरा करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद है कि अंतिम पायदान में खड़े व्यक्ति का उत्थान हो. मंगलवार को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए पेश होने वाले बजट में इसकी झलक साफ रूप से परिलक्षित होगी.
सबसे बड़ा फोकस पॉलिसीज को लेकर होगा
वहीं झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने कहा कि बजट में सबसे बड़ा फोकस पॉलिसीज को लेकर होगा. उन्होंने कहा कि अगर नीतियां सही नहीं बनेगी और विकास ठीक से नहीं हो सकता. उन्होंने कहा कि वैसी पॉलिसीज बनाई जाएंगी जिससे लोगों का भला हो. साथ ही उन्होंने कहा कि जो श्वेत पत्र जारी किया गया है वह राज्य की वित्तीय स्थिति को बता रहा है. उन्होंने कहा कि खजाना खाली है और पूर्वर्ती सरकार ने वित्तीय प्रबंधन की धज्जियां उड़ाई है. स्टीफन ने कहा कि एक सीमित सोर्सेज के तहत लोन लिया जाता है लेकिन पिछली सरकार ने बढ़ चढ़कर लोन लिया और दिवालियापन जैसी स्थिति हो गई. ऐसे में मौजूदा सरकार को बहुत सोच समझकर काम करना होगा.
वहीं, राज्य के शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने कहा कि राज्य में झारखंड सरकार है और मुख्यमंत्री और झारखंड के हैं. ऐसे में झारखंड के लोगों का भला सुनिश्चित है.