रांची: कोरोना वायरस को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर गंभीरता नहीं दिखाए जाने का आरोप लगा रही है. ऐसे में सोमवार को सदन की कार्रवाई से पहले बीजेपी विधायक बिरंचि नारायण ने एक बार फिर सरकार पर कोरोना को लेकर निशाना साधा है और सदन में वे इस मुद्दे को प्रश्नकाल में रखेंगे.
कोरोना का संक्रमण
इन आरोपों को लेकर जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि अगर स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद कर देने से कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकता है तो प्रधानमंत्री को ही यह संदेश जारी कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिलहाल झारखंड में कोरोना से संक्रमण का मामला नहीं आया है. इसलिए शिक्षण संस्थान अभी तक बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया है. सरकार इसको लेकर गंभीर है और समय आने पर सही निर्णय लेगी.