झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विपक्ष का आरोप कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है सरकार, सत्ताधारी दल ने किया पलटवार - JMM

कोरोना वायरस को लेकर बीजेपी लगातार राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगा रही है. सोमवार को बीजेपी विधायक बिरंचि नारायण ने एक बार फिर सरकार पर कोरोना को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि सदन में वे इस मुद्दे को उठाएंगे.

कोरोना को लेकर गंभीर नहीं है सरकार
jharkhand government isn't serious about Corona

By

Published : Mar 16, 2020, 1:45 PM IST

रांची: कोरोना वायरस को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर गंभीरता नहीं दिखाए जाने का आरोप लगा रही है. ऐसे में सोमवार को सदन की कार्रवाई से पहले बीजेपी विधायक बिरंचि नारायण ने एक बार फिर सरकार पर कोरोना को लेकर निशाना साधा है और सदन में वे इस मुद्दे को प्रश्नकाल में रखेंगे.

देखें पूरी खबर

कोरोना का संक्रमण

इन आरोपों को लेकर जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि अगर स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद कर देने से कोरोना पर नियंत्रण पाया जा सकता है तो प्रधानमंत्री को ही यह संदेश जारी कर देना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिलहाल झारखंड में कोरोना से संक्रमण का मामला नहीं आया है. इसलिए शिक्षण संस्थान अभी तक बंद करने का निर्णय नहीं लिया गया है. सरकार इसको लेकर गंभीर है और समय आने पर सही निर्णय लेगी.

ये भी पढ़ें-COVID 19: एसी कोच में यात्रियों को अब नहीं मिलेंगे कंबल, वायरस से बचने के रेल प्रशासन का फैसला

बेहतर स्वास्थ्य सुविधा

इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री इसे लेकर गंभीर हैं और उनसे बातचीत के बाद निर्णय लिए जाएंगे, साथ ही विपक्ष के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि उनका काम ही है आरोप लगाना, जबकि बेहतर स्वास्थ्य सुविधा और राज्य की जनता के मुद्दों को लेकर दीर्घकालीन सत्र आहूत की गई है. राज्य सरकार के मंत्री बादल ने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार गंभीर है और इसको लेकर विपक्ष की चिंता वाजिब है. इस पर जल्द ही चर्चा कर सरकार एहतियात तौर पर अपना निर्णय लेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details