झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में घरेलू विमान सेवा हो सकती है सस्ती, राज्य सरकार ने एटीएफ पर 16 प्रतिशत टैक्स घटाने का लिया फैसला - रांची न्यूज

झारखंड सरकार ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल टैक्स में 16 प्रतिशत की कमी की है. इस फैसले से हवाई किराए में कमी आने की उम्मीद है. साथ ही राज्य में हवाई संपर्क बढ़ाने के अलावा पर्यटन के क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा.

jharkhand-government-has-reduced-aviation-turbine-fuel-tax-by-16-percent
फाइल फोटो

By

Published : Jun 15, 2022, 8:13 PM IST

रांची: झारखंड सरकार ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल टैक्स की दर को 20 प्रतिशत से घटाकर 4 प्रतिशत करने का फैसला लिया है. झारखंड में हवाई संपर्क बढ़ाने के लिए झारखंड मूल्य वर्धित कर अधिनियम, 2005 की अनुसूची II भाग-ई के क्रमांक एक को संशोधित करने का निर्णय झारखंड सरकार ने लिया है. गजट में प्रकाशन के साथ ही यह नोटिफिकेशन लागू हो जाएगा.

अब झारखंड में एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर लगने वाले टैक्स में 16 प्रतिशत की कमी आ जाएगी. इस फैसले से हवाई किराए में कमी आने की उम्मीद है. साथ ही राज्य में हवाई संपर्क बढ़ाने के अलावा पर्यटन के क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा. आपको बता दें कि बहुत जल्द देवघर से विमान सेवा शुरू होने जा रहा है. राज्य में घरेलू विमान सेवा संपर्क को बढ़ाने की कवायद जोर शोर से चल रही है. इस बीच एटीएफ पर 16 प्रतिशत टैक्स में कमी के राज्य सरकार के फैसले से विमान किराए में कमी आ सकती है. जाहिर है कि फ्लाइट टिकट का दर कम होने पर आम लोग भी विमान सेवा का लाभ उठा पाएंगे.

देश में लगातार बड़े पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों पर केंद्र और राज्य सरकारों में लगातार खींच-तान जारी है. केंद्र सरकार लगातार यह कहती रही है कि राज्य सरकारें अपने तरीके से वैट में कमी करके राज्य के लोगों को सस्ता में तेल देकर अपने लोगों को फायदा पहुंचा सकती हैं. आज हेमंत सोरेन ने झारखंड सरकार से एविएशन टरबाइन फ्यूल पर लगने वाले 20% टैक्स को घटाकर 4% करने का जो फैसला लिया है उसमें निश्चित तौर पर विमान से यात्रा करने वाले लोगों को लाभ होगा, झारखंड को लाभ होगा और जो लोग विमान सेवा का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें भी फायदा होगा.

आपको बता दें कि झारखंड में विमान सेवा और उसके बढ़ते यात्रियों की संख्या को देखते हुए केंद्र सरकार भी लगातार झारखंड में बेहतर विमान सेवा देने पर काम कर रही है और यही वजह है कि देवघर में एक राष्ट्रीय स्तर के एयरपोर्ट का निर्माण भी किया जा रहा है, साथ ही रांची एयरपोर्ट को भी विकसित किया जा रहा है.

आपको बता दें कि इससे पहले भी हेमंत सरकार ने बीपीएल परिवारों को प्रति लीटर पेट्रोल में ₹25 कम करने का ऐलान किया था जो भी बीपीएल परिवार होंगे उन्हें पेट्रोल पर ₹25 सब्सिडी देने की बात सरकार ने की थी और इसे विधिवत कैबिनेट से पास कर दिया गया है कि झारखंड में लागू भी है. अब झारखंड सरकार ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल पर 16 फीसदी टैक्स को कम करके झारखंड की जनता को भी एक बड़ी राहत दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details