झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी, केवल प्रभावित इलाके से आए लोगों की होगी जांच - इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च

देश के बाद अब राजधानी रांची में भी कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा लगातार अपनी नजर बनाए हुए है, इसी के मद्देनजर चीन से आने वाले यात्रियों की मेडिकल जांच भी की जा रही है. माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने बताया कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(आईसीएमआर) के जारी गाइडलाइन्स के अनुसार सिर्फ चीन के इफेक्टेड एरिया वुहान से आए लोगों के ही ब्लड सैंपल की जांच की जाएगी.

Jharkhand government has issued a guideline regarding the corona virus
डॉ मनोज कुमार

By

Published : Feb 2, 2020, 1:23 PM IST

रांची: पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा लगातार अपनी नजर बनाए हुए है, इसी के मद्देनजर चीन से आने वाले यात्रियों की मेडिकल जांच भी की जा रही है.

जानकारी देते डॉ मनोज कुमार
इसको लेकर माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने बताया कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(आईसीएमआर) के जारी गाइडलाइन्स में यह स्पष्ट कर दिया गया है कि सिर्फ चीन के इफेक्टेड एरिया वुहान से आए लोगों के ही ब्लड सैंपल की जांच की जाए, क्योंकि सभी लोगों के जांच करने में किट की उपलब्धता कम हो रही है.उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि चीन के वुहान इलाके से आए प्रत्येक लोगों की जांच की जाएगी, लेकिन चीन के अन्य इलाकों से आए लोगों की जांच करने का कोई मतलब नहीं है. अगर उनमें कोई लक्षण पाए जाते हैं तो जांच की जाएगी. माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि अगर चीन से आने वाले यात्री सर्दी, खांसी या अन्य किसी लक्षण से ग्रसित नहीं हैं तो वैसे लोगों की जांच नहीं की जाएगी.

ये भी देखें-देवघरः हेमंत सोरेन से ट्विटर पर वृद्ध महिला ने की थी शिकायत, DC ने लिया संज्ञान, मिला पेंशन

गौरतलब है कि पिछले दिनों चाइना से 2 यात्री रांची आए थे, जहां एहतियात के तौर पर उनके ब्लड सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा गया था, वहीं एक यात्री का ब्लड रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है वहीं दूसरे यात्री की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. ब्लड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमा ने राहत की सांस ली है और यह निर्देश दिया है कि जो भी चीन के वुहान प्रांत से लोग आएंगे उनकी जरूर जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details