रांची: पूरे देश के साथ-साथ राजधानी रांची में भी कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा लगातार अपनी नजर बनाए हुए है, इसी के मद्देनजर चीन से आने वाले यात्रियों की मेडिकल जांच भी की जा रही है.
कोरोना वायरस को लेकर गाइडलाइन जारी, केवल प्रभावित इलाके से आए लोगों की होगी जांच
देश के बाद अब राजधानी रांची में भी कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा लगातार अपनी नजर बनाए हुए है, इसी के मद्देनजर चीन से आने वाले यात्रियों की मेडिकल जांच भी की जा रही है. माइक्रोबायोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज कुमार ने बताया कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च(आईसीएमआर) के जारी गाइडलाइन्स के अनुसार सिर्फ चीन के इफेक्टेड एरिया वुहान से आए लोगों के ही ब्लड सैंपल की जांच की जाएगी.
ये भी देखें-देवघरः हेमंत सोरेन से ट्विटर पर वृद्ध महिला ने की थी शिकायत, DC ने लिया संज्ञान, मिला पेंशन
गौरतलब है कि पिछले दिनों चाइना से 2 यात्री रांची आए थे, जहां एहतियात के तौर पर उनके ब्लड सैंपल को जांच के लिए पुणे भेजा गया था, वहीं एक यात्री का ब्लड रिपोर्ट निगेटिव पाया गया है वहीं दूसरे यात्री की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है. ब्लड रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमा ने राहत की सांस ली है और यह निर्देश दिया है कि जो भी चीन के वुहान प्रांत से लोग आएंगे उनकी जरूर जांच की जाएगी.