रांची: 31 मार्च को वित्तीय वर्ष की समाप्ति होती है. इसी को लेकर राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने रांची में वित्तीय बजट की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा 21 हजार करोड़ (इक्कीस हजार करोड़) रुपए से अधिक के कर की वसूली कर झारखंड राज्य के लिए एक रिकॉर्ड स्थापित किया गया है.
Ranchi News: वाणिज्य कर विभाग ने टैक्स वसूली में रिकॉर्ड किया स्थापित, पिछले साल से 2500 करोड़ ज्यादा कर की प्राप्ति - झारखंड न्यूज
वित्तीय वर्ष की समाप्ति पर प्रदेश के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 2023-24 के वित्तीय वर्ष के बजट की जानकारी दी. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वाणिज्य कर विभाग ने इस वर्ष टैक्स वसूली में रिकॉर्ड स्थापित किया है. झारखंड सरकार को पिछले वित्तीय वर्ष से 2 हजार 500 करोड़ रुपये ज्यादा के टैक्स की प्राप्ति हुई है.
रांची में मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 तारीख का अंतिम दिन है और आज तक वाणिज्य कर विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य 18 हजार 500 करोड़ के विरुद्ध 2 हजार 500 करोड़ से अधिक की वसूली की गई. इस वर्ष वाणिज्य कर विभाग ने निर्धारित लक्ष्य से बढ़कर लगभग 114 फीसदी अधिक टैक्स की वसूली की है. राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उन्होंने बताया कि वाणिज्य कर विभाग द्वारा पिछले वर्ष 2021-22 में प्राप्त राजस्व संग्रह की तुलना में SGST मद में 18 प्रतिशत, वैट मद में 22 प्रतिशत, विद्युत शुल्क मद में 43 प्रतिशत, पेशा कर मद में चार प्रतिशत से अधिक की वसूली की गई है.
विभाग द्वारा मुख्यालय एवं प्रमंडलीय स्तर पर इंटेलिजेंस एंड रिवेन्यू एंड एनालिसिस यूनिट (IRAU) का गठन किया गया है. जिनके द्वारा आंकड़ों का विश्लेषण कर निरीक्षण एवं अन्य कार्य किए जाएंगे. इसके अतिरिक्त पांच बड़े अंचलों में स्पेशल टास्क यूनिट (STU) का गठन किया गया है. जिनका कार्य बड़े-बड़े करदाताओं के डिटेल एवं विवरण का अनुशरण करने का काम किया जाएगा.
वहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वाणिज्य कर विभाग के द्वारा इस अप्रत्याशित कर वसूली के पीछे वाणिज्य कर विभाग के प्रधान सचिव आराधना पटनायक एवं विभाग के कमिश्नर संतोष कुमार वत्स के साथ साथ वाणिज्य कर विभाग के तमाम पदाधिकारियों का काफी योगदान रहा.