रांची: कोरोना वायरस को WHO ने महामारी घोषित कर दिया है और इसे देखते हुए दिल्ली सरकार ने भी इस बीमारी को महामारी घोषित करते हुए 31 मार्च तक एतिहाद के तौर पर स्कूल, कॉलेज, सिनेमाघर, मॉल बंद रखने का फैसला किया है.
कोरोना वायरस को WHO ने किया महामारी घोषित, झारखंड सरकार ने स्कूलों को लेकर अब तक नहीं लिया है निर्णय
कोरोना वायरस को डब्ल्यूएचओ ने महामारी घोषित कर दिया है. जिसके बाद दिल्ली सरकार ने स्कूल बंद रखने का फैसला लिया है. वहीं, झारखंड सरकार ने स्कूलों को लेकर अब तक कोई फैसला नहीं लिया है.
इस मामले को लेकर झारखंड सरकार के शिक्षा सचिव एपी सिंह से बात की गई. उन्होंने कहा कि फिलहाल सरकार ने किसी भी तरह का कोई फैसला इस मामले को लेकर नहीं लिया गया है. जैसा निर्देश मिलेगा विभाग उसी स्तर पर काम करेगी.
ये भी देखें- बिजली को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- महागठबंधन की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने की साजिश
गौरतलब है कि झारखंड के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के अलावा तमाम रेलवे स्टेशनों पर भी कोरोना वायरस को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है. रेलवे प्रबंधन को लेकर सतर्कता बरत रही है.