झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग की तैयारी, ऑक्सीजन टास्क फोर्स का गठन, स्वास्थ्य विभाग में कई अफसर प्रतिनियुक्त - स्वास्थ्य विभाग में मैन पावर की कमी

पूरे देश समेत झारखंड में तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है. इसे रोकने के लिए झारखंड सरकार ने एक के बाद एक कई अहम फैसले लिए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके, इसे ध्यान में रखते हुए टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है.

jharkhand-government-constitutes-oxygen-task-force
जंग की तैयारी

By

Published : Apr 14, 2021, 8:53 PM IST

रांची:झारखंड में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना को रोकने के लिए झारखंड सरकार ने आज एक के बाद एक कई अहम फैसले लिए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों में निर्बाध ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके, इसे ध्यान में रखते हुए टास्क फोर्स का गठन कर दिया गया है. उद्योग विभाग के निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह को टास्क फोर्स का सचिव बनाया गया है. परिवहन आयुक्त किरण कुमार पासी और ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव आदित्य रंजन को सदस्य बनाया गया है, जबकि निदेशक औषधि रितु सहाय को सदस्य सचिव बनाया गया है. टास्क फोर्स की जिम्मेदारी होगी कि ऑक्सीजन का उत्पादन करने वाली इकाइयों के साथ तालमेल बनाकर यह सुनिश्चित करे कि राज्य के किसी भी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी ना हो.

इसे भी पढे़ं: रांची में पीक पर कोरोना, अगर आप भी कराना चाहते हैं टेस्ट, तो इन नंबरों पर करें कॉल

राज्य सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है. महामारी की रोकथाम, बचाव और राज्य सरकार की तरफ से किए जा रहे कार्यों के निष्पादन, मॉनिटरिंग और समीक्षा के लिए प्राथमिक शिक्षा निदेशक भुवनेश प्रताप सिंह को प्रतिनियुक्त किया गया है. वह अपने कार्यों के अलावा इस अभियान में अपनी भूमिका निभाएंगे. भुवनेश प्रताप सिंह पूरे राज्य में होम आइसोलेशन से जुड़े मामलों पर विशेष नजर रखेंगे और इसकी पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के सचिव केके सोन को देंगे.

स्वास्थ्य विभाग में मैन पावर की कमी

स्वास्थ्य विभाग में मैन पावर की कमी को देखते हुए अलग-अलग विभागों में तैनात झारखंड प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. इन 11 पदाधिकारियों में नगरीय प्रशासन निदेशालय के सहायक निदेशक संजय कुमार और रांची के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी राजेश कुमार को रांची जिला से जुड़े कोविड-19 कार्यक्रम में शामिल किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details