झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच सरकार के 100 दिन पूरे, जनकाक्षांओं के अनुरूप बढ़ाया गया कदम: रामेश्वर उरांव - झारखंड सरकार में मंत्री रामेश्वर उरांव

खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठित यूपीए सरकार ने अपने 100 दिनों का कार्यकाल पूरा कर लिया है. उरांव ने कहा कि 100 दिनों के अपने अल्पकाल में ही जनकाक्षांओं के अनुरूप और पार्टी घोषणा पत्र का पालन करते हुए कैबिनेट की बैठक और विधानसभा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए.

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच सरकार के 100 दिन पूरे, जनकाक्षांओं के अनुरूप बढ़ाया गया कदम:रामेश्वर उरांव
कांग्रेस नेता

By

Published : Apr 6, 2020, 8:04 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष और राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा है कि कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठित यूपीए सरकार ने अपने 100 दिनों का कार्यकाल पूरा कर लिया है. उन्होंने सोमवार को स्टेट हेड क्वार्टर में राहत निगरानी समिति के सदस्यों के साथ बैठक के दौरान कही.

रामेश्वर उरांव ने कहा कि 100 दिनों के अपने अल्पकाल में ही जनकाक्षांओं के अनुरूप और पार्टी घोषणा पत्र का पालन करते हुए कैबिनेट की बैठक और विधानसभा में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेकर सरकार ने कदम आगे बढ़ाया ही था, कि अचानक कोरोना वायरस से विश्वव्यापी संकट उत्पन्न हो जाने के कारण फिलहाल लोगों तक भोजन और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता हो गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने महामारी के संकट से निपटने में सराहनीय कार्य किया है. जो सरकार की उपलब्धि है. साथ ही कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र के अनुरूप किसानों की ऋण माफी का निर्णय लिया गया और उनके लिए बजट में किसान कोष की स्थापना की गयी है. साथ ही लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में भी आवश्यक पहल की गयी है. उन्होंने कहा कि सरकार की प्रतिबद्धताओं के तहत संकट की इस घड़ी में लगभग दस लाख वैसे परिवारों को भी दो महीने का अग्रिम राशन उपलब्ध करा दिया गया है. जिन्हें अब तक राशन कार्ड नहीं मिल पाया था, बजट में प्रावधान सुनिश्चित कर 10 लााख नये कार्ड उपलब्ध कराने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किये गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details