झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड सरकार ने दी राज्य में पहले की तरह बालू ट्रांसपोर्टेशन की इजाजत, बालू ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन में खुशी - धनबाद बालू ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन

झारखंड सरकार राज्य में पहले की तरह बालू ट्रांसपोर्टेशन की इजाजत दे दी है. सरकार के इस निर्णय से बालू ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन में काफी खुशी है.

झारखंड सरकार ने दी राज्य में पहले की तरह में बालू ट्रांसपोर्टेशन की इजाजत
jharkhand-government-allowed-sand-transportation-in-state-as-before

By

Published : Jul 21, 2020, 5:00 AM IST

Updated : Jul 21, 2020, 8:07 AM IST

धनबाद: झारखंड सरकार ने सोमवार को राज्य में पहले की तरह बालू ट्रांसपोर्टेशन की इजाजत दे दी है. सरकार के इस निर्णय से बालू ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन में काफी खुशी है. एसोसिएशन ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई दी है.

ये भी पढ़ें-झारखंड में विकराल रूप ले सकता है कोरोना, लैंसेट की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री को सौंपा गया था मांग पत्र

इस बाबत खान और भूतत्व विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना में साफ बताया गया है कि भंडारण स्थल से बालू का परिवहन पहले की तरह नियम के अनुसार सभी प्रकार के वाहन से करने की अनुमति दी जाती है. 24 जून को राज्य सरकार ने निर्देश दिया था कि भंडारण स्थल से बालू का परिवहन केवल ट्रैक्टर से किया जाएगा. हाईवा और डंपर जैसे बड़े वाहनों से नहीं किया जाएगा. सरकार के इस निर्णय से बालू ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन में मायूसी थी. पिछले 7 जुलाई को जेएमएम नेता मुकेश सिंह की अगुवाई में एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समस्या का समाधान करने को लेकर मांग पत्र सौंपा था.

Last Updated : Jul 21, 2020, 8:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details