रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कनेक्शन निकला ही नहीं था कि देश में एक और वायरस ने अपना पार्क फैलाना शुरू कर दिया है. देश के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अब झारखंड सरकार भी इसको लेकर एहतियात के तौर पर पूरे राज्य स्तर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
बर्ड फ्लू पर झारखंड सरकार अलर्ट, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दिए जांच के निर्देश - कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख
बर्ड फ्लू पर झारखंड सरकार अलर्ट हो गई है. जमशेदपुर में कौवों की मौत के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जांच का निर्देश जारी किया है.
![बर्ड फ्लू पर झारखंड सरकार अलर्ट, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दिए जांच के निर्देश jharkhand-government-alerts-on-bird-flu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10156292-thumbnail-3x2-image.jpg)
बर्ड फ्लू पर झारखंड सरकार अलर्ट
देखें पूरी खबर
इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में तनाव के चलते महिला ने की खुदकुशी, अरसे से थी बीमार
बर्ड फ्लू होने की पुष्टि नहीं
वहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी बर्ड फ्लू पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग तैयार है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी राज्य में बर्ड फ्लू के होने की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जब राज्य में इसकी पुष्टि होगी तो सब कोई मिलकर इसकी लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन अभी घबराने की जरूरत नहीं है.