झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बर्ड फ्लू पर झारखंड सरकार अलर्ट, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने दिए जांच के निर्देश - कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख

बर्ड फ्लू पर झारखंड सरकार अलर्ट हो गई है. जमशेदपुर में कौवों की मौत के बाद कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने जांच का निर्देश जारी किया है.

jharkhand-government-alerts-on-bird-flu
बर्ड फ्लू पर झारखंड सरकार अलर्ट

By

Published : Jan 7, 2021, 8:00 PM IST

रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कनेक्शन निकला ही नहीं था कि देश में एक और वायरस ने अपना पार्क फैलाना शुरू कर दिया है. देश के 10 राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अब झारखंड सरकार भी इसको लेकर एहतियात के तौर पर पूरे राज्य स्तर पर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

देखें पूरी खबर
बादल पत्रलेख ने दिए जांच के दिए निर्देशजमशेदपुर में हुए कौओं की मौत पर राज्य के कृषि पशुपालन और सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने पर जांच के निर्देश दिए. उन्होंने तुरंत पशुपालन निदेशक को जांच के निर्देश दिए. कृषि मंत्री ने कहा कि टास्क फोर्स की टीम घटनास्थल पर गई थी, मृत कौओं को रांची स्थित एलआरएस लैब में लाया गया है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि बर्ड फ्लू से मौत हुई है या नहीं. वैसे एहतियात के तौर पर पूरे राज्य स्तर पर अलर्ट जारी कर दिए गए हैंं. 2 दिन पहले ही पदाधिकारी को निर्देश दिए गए थे कि एहतियात बरते जाए.

इसे भी पढ़ें-जमशेदपुर में तनाव के चलते महिला ने की खुदकुशी, अरसे से थी बीमार


बर्ड फ्लू होने की पुष्टि नहीं
वहीं सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने भी बर्ड फ्लू पर कहा कि स्वास्थ्य विभाग तैयार है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अभी राज्य में बर्ड फ्लू के होने की पुष्टि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जब राज्य में इसकी पुष्टि होगी तो सब कोई मिलकर इसकी लड़ाई लड़ेंगे, लेकिन अभी घबराने की जरूरत नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details