झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड को मिली कोवैक्सीन की एक लाख डोज, जानिए किस जिले को कितना मिला

झारखंड में वैक्सीन की कमी (Lack of Vaccine) के बीच थोड़ी राहत देने वाली खबर है कि भारत सरकार से राज्य को कोवैक्सीन की एक लाख डोज मिली है. जिसे अलग-अलग जिलों में जरूरत के मुताबिक डिस्ट्रीब्यूट किया गया है.

Jharkhand got one lakh dose of covaccine
झारखंड को मिली कोवैक्सीन की एक लाख डोज, जानिए किस जिले को मिला कितना डोज

By

Published : Jul 10, 2021, 4:11 PM IST

रांची:भारत सरकार से झारखंड राज्य को एक लाख कोवैक्सीन की डोज मिली है. अलग-अलग जिलों में जरूरत को देखते हुए कोवैक्सीन डिस्ट्रीब्यूट (Covaxin Distribute) की गई है. पिछले दिनों वैक्सीन खत्म हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- Covaxin Vs Covishield: झारखंड में को-वैक्सीन लोगों की पहली पसंद, उपलब्ध नहीं होने के कारण ले रहे कोविशील्ड

विश्व जनसंख्या दिवस पर हर जिले में दो दिन भ्रमण करेंगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी

विश्व जनसंख्या दिवस (World Population Day) के मौके पर सभी जिलों में परिवार स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा. इसके अनुश्रवण के लिए मुख्यालय से अधिकारी दो-दो दिन जिले में रहकर कार्यक्रम का अनुश्रवण करेंगे.

किस जिले का अनुश्रवण कौन अधिकारी करेंगे

बोकारो-डॉक्टर दीपावली, चतरा- डॉ. प्रदीप कुमार, देवघर- डॉक्टर राहुल, धनबाद- डॉक्टर श्रीचंद्र प्रसाद, दुमका- डॉ. मेघा प्रियदर्शी, गढ़वा- डॉक्टर फजलुस समी, पूर्वी सिंहभूम- डॉ. एस एन झा, हजारीबाग- डॉक्टर वीबी प्रसाद, जामताड़ा- डॉक्टर के मित्रा, खूंटी- डॉक्टर एस के मंडल, गिरिडीह- डॉक्टर ए मित्रा, कोडरमा- डॉक्टर यूसी मिश्रा, लातेहार- डॉक्टर अजीत प्रसाद, लोहरदगा- डॉक्टर जेसी दास, पाकुड़- डॉक्टर संदीप, पलामू- डॉक्टर लक्ष्मण लाल, रामगढ़- डॉक्टर विभा सिंह, रांची- डॉक्टर प्रदीप बास्की, साहिबगंज- डॉक्टर विकास कुमार, सरायकेला- डॉ कृष्ण कुमार, सिमडेगा- डॉक्टर राकेश दयाल, पश्चिमी सिंहभूम- डॉक्टर विकास कुमार, गोड्डा- डॉक्टर सलिल मंडल और गुमला में डॉक्टर एलआर पाठक.

जानिए किस जिले को मिली कितनी डोज

बोकारो 6400
चतरा 3300
देवघर 4600
दुमका 4100
धनबाद 8300
पूर्वी सिंहभूम 6400
गढ़वा 4100
गिरिडीह 7700
गोड्डा 4000
गुमला 3100
हजारीबाग 5100
जामताड़ा 2400
खूंटी 1500
कोडरमा 2000
लातेहार 2200
लोहरदगा 1300
पाकुड़ 2800
पलामू 5900
रामगढ़ 2800
रांची 8600
साहिबगंज 3700
सरायकेला 3300
सिमडेगा 1700
पश्चिमी सिंहभूम 4600

इसे भी पढ़ें- दुमका में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज खत्म, कई वैक्सीनेशन सेंटर पर लटके ताले

NHM के नए निदेशक ने की मैराथन बैठक, कई निर्देश दिए

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के झारखंड परियोजना निदेशक उमाशंकर सिंह ने वर्चुअल मोड में मैराथन मीटिंग की और कई निर्देश अधिकारियों को दिए. तय समय सीमा में उसे पूरा करने को कहा है. 12 करोड़ रुपए के समायोजन से महालेखाकार को अवगत कराते हुए SDRF से प्राप्त 150 करोड़ प्राप्त कर उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने, पंचायत स्तर तक दवा उपलब्ध कराने, रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remdesivir Injection) को लेकर शिकायतों पर प्रतिवेदन तैयार करने और ब्लैक फंगस (Black Fungus) की दवा को लेकर रिम्स के उपाधीक्षक से बात करने, सभी निजी अस्पतालों में आने वाले प्रश्नों की जानकारी मुख्यालय को देने, सभी एएनएम-जीएनएम को रिप्लेसिंग ट्रेनिंग देने के साथ-साथ तभी मशीन उपकरणों की मैपिंग कराने का निर्देश भी परियोजना निदेशक ने दिए. वहीं सभी जिलों में पोस्ट कोविड-19 वार्ड (Covid-19 Ward) से संबंधित जानकारी हर दिन शाम 5:00 बजे तक मुख्यालय को देने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details