रांचीःआईपीएस अधिकारियों की कमी से जूझ रहे झारखंड को 2020 बैच के चार आईपीएस अधिकारी मिले हैं. हालांकि, झारखंड सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों की मांग की थी, जिसमें भारत सरकार ने सिर्फ 4 आईपीएस अधिकारियों को ही झारखंड कैडर दिया है.
यह भी पढ़ेंःपुलिसिया कार्रवाई से बैकफुट पर नक्सली संगठन, 245 गिरफ्तार, 4 एनकाउंटर में ढेर
क्या है पूरा मामला
झारखंड में आईपीएस अधिकारियों की कमी को दूर करने के लिए राज्य सरकार ने 10 आईपीएस अधिकारियों की मांग की थी. इसमें केंद्र सरकार की ओर से 2020 बैच के चार आईपीएस अधिकारियों को झारखंड कैडर दिया गया है. हैदराबाद स्थित नेशनल पुलिस अकादमी से ट्रेनिंग के बाद प्रशिक्षू आईपीएस अधिकारी हरीश विन जमन, हरविंदर सिंह, कपिल चौधरी और शुभांशू जैन को झारखंड कैडर मिला है. कैडर आवंटन के बाद इन आईपीएस अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय के स्तर से नक्सल प्रभावित जिलों में तैनात किए गए हैं.