झारखंड को दो दिन में मिली कोवैक्सीन की 91 हजार डोज, जानिए जिलेवार डिस्ट्रीब्यूशन - covaxin
झारखंड को कोवैक्सीन की 91 हजार 130 डोज मिलने के बाद हर जिले में डिस्ट्रीब्यूट किया गया है. जो कौवैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं और दूसरे डोज के लिए तैयार हैं उन्हें इससे फायदा होगा.
झारखंड को दो दिन में मिली कोवैक्सीन की 91140 डोज, जानिए जिलेवार डिस्ट्रीब्यूशन
By
Published : Jul 31, 2021, 9:52 PM IST
रांची: झारखंड को कोवैक्सीन की 91 हजार 130 डोज मिली है. इससे वैसे लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जो इस वैक्सीन का पहला डोज ले चुके हैं और दूसरे डोज के लिए तैयार हैं.
जरूरत और उपलब्धता के हिसाब से राज्य में 12,500 किट को रीलोकेट किया गया, जिसमें पलामू से 2000-2000 हजार किट सिमडेगा, गुमला और जमशेदपुर को दिया गया है. इसी तरह चतरा से 1500-1500 किट गिरिडीह और धनबाद को और पश्चिमी सिंहभूम से 3500 किट हजारीबाग को दिया गया है.
किस जिले को मिली कितनी डोज दो खेप में झारखंड को मिली कोवैक्सीन के कुल 91 हजार 130 डोज को इस तरह अलग-अलग जिलों में डिस्ट्रीब्यूट किया गया है-
25 जुलाई 2022 तक गुटखा/पान मसाला पर रोक, अधिसूचना जारी
फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट 2006 और रेगुलेशन 2, 3 और 4 के तहत 25 जुलाई 2021 तक राज्य में पान मसाला/गुटखा के निर्माण, संग्रहण और बिक्री पर रोक रहेगी. उधर, NHM के निदेशक ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर विशेष प्रसव पूर्व जांच में तेजी लाने को कहा है. राज्य में प्रसव पूर्व जांच की औसत 79% है, लेकिन प्रथम तिमाही में 55% है. इसे बढ़ाए जाने की जरूरत है. राज्य में तीन दिवसीय PPIUCD का प्रशिक्षण भी चलेगा. वहीं राज्य में डायरिया से बच्चों को बचाने को लेकर सघन डायरिया नियंत्रण के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया जाएगा.