झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड को मिला कोविशील्ड का 02 लाख 57 हजार 790 डोज, जानिए किस-किस जिले को मिलेगी वैक्सीन - Jharkhand Government

झारखंड समेत कई राज्यों में लगातार वैक्सीन की किल्लत (Vaccine Shortage) हो रही है. झारखंड के भी कई जिलों में वैक्सीन खत्म हो गई थी, जिसके कारण वैक्सीनेशन अभियान (Vaccination Campaign) बंद हो गया था, लेकिन झारखंड सरकार (Jharkhand Government) के आग्रह पर केंद्र सरकार ने कोविशील्ड (Covishield) का 02 लाख 57 हजार 790 डोज रांची भेज दिया है, जो अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा. झारखंड को वैक्सीन मिलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है.

ETV Bharat
कोविशील्ड

By

Published : Jul 12, 2021, 5:25 PM IST

रांची:झारखंड में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की किल्लत हो रही थी. झारखंड सरकार (Jharkhand Government) वैक्सीन की किल्लत (Vaccine Shortage) और टीकाकारण प्रभावित होने का हवाला देकर केंद्र सरकार से जल्द वैक्सीन उपलब्ध कराने की मांग कर रही थी. झारखंड सरकार के आग्रह पर केंद्र सरकार ने 3 दिन पहले ही 02 लाख 57 हजार 790 कोविशील्ड का डोज रांची भेज दिया है. वैक्सीन को स्टेट वैक्सीन स्टोर में रखा गया है, जहां से अलग-अलग जिलों में भेजा जाएगा. अब 13 जुलाई से जहां-जहां टीकाकरण अभियान बंद था, वहां फिर से अभियान चलाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: Vaccination in Jharkhand: राजधानी में आम आदमी के लिए नो वैक्सीन, खास लोगों के लिए आह वैक्सीन !

झारखंड की किल्लत को लेकर लगातार हंगामा हो रहा था. कई वैक्सीन सेंटरों से लोग बैरंग वापस लौट रहे थे. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भी वैक्सीन खत्म हो गई थी, जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना पड़ रहा था, लेकिन अब केंद्र सरकार से राज्य सरकार वैक्सीन मिल गई है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.

जानिए किस जिले में भेजी जाएगी कितनी वैक्सीन

जिला डोज
बोकारो 16400
चतरा 8600
देवघर 11800
धनबाद 21190
दुमका 10500
पूर्वी सिंहभूम 16500
गढ़वा 10600
गिरिडीह 19900
गोड्डा 10300
गुमला 8000
हजारीबाग 13400
जामताड़ा 6100
खूंटी 4000
कोडरमा 5300
लातेहार 5800
लोहरदगा 3500
पाकुड़ 7100
पलामू 15200
रामगढ़ 7300
रांची 22200
साहिबगंज 9400
सरायकेला 8400
सिमडेगा 4500
पश्चिमी सिंहभूम 11800


वैक्सीन आने से मिलेगी राहत- सिविल सर्जन


रांची को 22 हजार 200 डोज कोविशील्ड का मिला है. रांची के सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार ने बताया कि हालांकि यह मात्रा हमारे वैक्सीनेशन क्षमता से काफी कम है, फिर भी इससे राहत मिलेगी.

इसे भी पढे़ं: संथाल का पहला ऑक्सीजन प्लांट गोड्डा में बनकर तैयार, हर मिनट होगा 1000 लीटर ऑक्सीजन का प्रोडक्शन

वैक्सीनेशन के आंकड़े

झारखंड में अब तक 76,74,781 लोगों को वैक्सीन दी गई है, जिसमें 12,548 लोगों ने पहला डोज और 5,563 लोगों ने दूसरा डोज लिया है. वहीं राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5,119 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details