झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड को मिली 59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी, 800 से अधिक खिलाड़ी लेंगे हिस्सा - झारखंड एथलेटिक्स संघ

झारखंड को 59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी मिली है. इस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के लगभग 800 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. इससे पहले 2012 में भी यहां नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप हुई थी.

झारखंड को मिली 59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी

By

Published : Sep 3, 2019, 10:54 PM IST

रांची:नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी इस बार झारखंड को मिली है. यह चैंपियनशिप बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में खेला जाएगा.10 से 13 अक्टूबर तक इसकी तिथि घोषित की गई है. इसमें देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों के अलावे कई विदेशी खिलाड़ियों के आने के संकेत मिल रहे हैं. इसके आयोजन की जिम्मेदारी झारखंड एथलेटिक्स संघ को दी गई है. खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी शुरु हो चुका है.

देखें पूरी खबर

59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी इस बार झारखंड करेगी. चैंपियनशिप में 800 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वहीं, कई जाने-माने विदेशी खिलाड़ी भी इस चैंपियनशिप में भाग लेंगे. चैंपियनशिप में दुती चंद, हिमा दास, जिनसन जॉनसन, नीरज चोपड़ा जैसे स्टार एथलीट भी मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स के बिरसा मुंडा स्टेडियम के ट्रैक पर दौड़ते नजर आ सकते हैं .

इसे भी पढ़ें:-रांची में गणपति की धूम, 10 दिनों तक मनाया जाएगा गणेशोत्सव

इससे पहले 2012 में भी यहां नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप हुई थी, जिसमें देशभर के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. इस बार10 से 13 अक्टूबर तक यह आयोजन होना है. इसमें देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ कई विदेशी खिलाड़ी भी शामिल होंगे. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजन हो रहा है. इसकी तैयारियों में संघ के अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी जुट गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details