रांची:नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी इस बार झारखंड को मिली है. यह चैंपियनशिप बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में खेला जाएगा.10 से 13 अक्टूबर तक इसकी तिथि घोषित की गई है. इसमें देश के कई दिग्गज खिलाड़ियों के अलावे कई विदेशी खिलाड़ियों के आने के संकेत मिल रहे हैं. इसके आयोजन की जिम्मेदारी झारखंड एथलेटिक्स संघ को दी गई है. खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन भी शुरु हो चुका है.
59वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप की मेजबानी इस बार झारखंड करेगी. चैंपियनशिप में 800 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. वहीं, कई जाने-माने विदेशी खिलाड़ी भी इस चैंपियनशिप में भाग लेंगे. चैंपियनशिप में दुती चंद, हिमा दास, जिनसन जॉनसन, नीरज चोपड़ा जैसे स्टार एथलीट भी मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स के बिरसा मुंडा स्टेडियम के ट्रैक पर दौड़ते नजर आ सकते हैं .