Jharkhand Petrol-Diesel Price: झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम किसी जिले में बढ़े, किसी जिले में गिरे - रांची में पेट्रोल डीजल के दाम
झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दामों (Jharkhand Petrol-Diesel Price) में उतार-चढ़ाव जारी है. यही नहीं अलग-अलग जिलों में भी बदलाव आ रहा है. वहीं एक ही दिन में दोनों ईंधनों की स्थिति बदली है. शनिवार(17जुलाई) को झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम किसी जिले में बढ़ गए तो किसी जिले में गिर गए.
झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम
By
Published : Jul 17, 2021, 9:26 AM IST
|
Updated : Jul 17, 2021, 9:35 AM IST
रांचीःझारखंड में पेट्रोल डीजल के दाम (Jharkhand Petrol-Diesel Price)में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, पेट्रोल के दाम तो शतक के लिए बेताब नजर आ रही हैं. कुछ जिलों में इसकी कीमत 100 रुपये प्रति लीटर की रेड लाइन से महज दो पायदान नीचे है. चार प्रमुख शहरों के आंकड़ों के आधार पर झारखंड में आज( 17जुलाई) पेट्रोल की औसत कीमत 97.13 रुपये प्रति लीटर है. वहीं डीजल की औसतन कीमत 95.35 रुपये प्रति लीटर है.
राज्य की राजधानी रांची में पेट्रोल और डीजल की कीमत में शनिवार (17जुलाई) को उछाल आया. हालांकि यह उछाल महज 0.35 रुपये की रही. रांची में पेट्रोल की कीमत 96.80 रुपये प्रति लीटर है. वहीं रांची में डीजल की कीमत 94.99 रुपये प्रति लीटर है. जो कि शुक्रवार की तुलना में 0.15 रुपये अधिक है.
झारखंड में पेट्रोल-डीजल के दाम
धनबाद में कीमत ने लगाई दौड़
बात धनबाद की करें तो यहां भी दाम बढ़े हैं. यहां शुक्रवार की तुलना में शनिवार (17 जुलाई) को पेट्रोल की कीमत में 0.31 रुपये यानी 31 पैसे का इजाफा हुआ है. धनबाद में पेट्रोल की कीमत 96.70 रुपये प्रति लीटर है. जो कि शुक्रवार की तुलना में 31 पैसे अधिक है. वहीं धनबाद में डीजल की कीमत 94.86 रुपये प्रति लीटर है. यह शुक्रवार की तुलना में कीमत 10 पैसे अधिक है.
जमशेदपुर में पेट्रोल के दाम बढ़े, डीजल के गिरे
लौहनगरी जमशेदपुर के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतों के लिहाज से शनिवार का दिन मिला जुला है. जहां शनिवार को ईस्ट सिंहभूम जिले में पेट्रोल की कीमत में 0.10 रुपये प्रति लीटर की दर से इजाफा हुआ है. वहीं डीजल की कीमत में 0.16 रुपये प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है. शनिवार को जमशेदपुर समेत पूरे ईस्ट सिंहभूम जिले में पेट्रोल 96.81 रुपया प्रति लीटर की दर से बिकता मिला, वहीं डीजल 94.98 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है. इस तरह पेट्रोल की कीमत में 10 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि और डीजल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर की गिरावट दर्ज की गई है.
पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत गिरी
शनिवार का दिन पलामू के लोगों के लिए ईंधन पेट्रोल की कीमत की लिहाज से अच्छा रहा. बीते दिनों के मुकाबले पलामें पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. पलामू में आज (17जुलाई) को पेट्रोल की कीमत 98.22 रुपये प्रति लीटर है. जो बीते दिन शुक्रवार के मुकाबले 0.52 रुपया प्रति लीटर कम है. वहीं डीजल की कीमत में भी पलामू में कमी आई है. यहां डीजल 96.60 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जो बीते दिन के मुकाबले 0.80 रुपया प्रति लीटर कम है.
तालिका से जानिए, झारखंड के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
झारखंड के प्रमुख शहर रांची, जमशेदपुर, धनबाद और पलामू में पेट्रोल-डीजल की कीमत इस प्रकार हैं.
शहर
पेट्रोल (₹/L)
डीजल (₹/L)
रांची
96.80
94.99
धनबाद
96.70
94.86
जमशेदपुर
96.81
94.98
पलामू
98.22
96.60
कैसे होता है दाम तय?
पेट्रोल की कीमतों में 60 परसेंट हिस्सा सेंट्रल एक्साइज और राज्यों के टैक्स का होता है, जबकि डीजल में ये 54 परसेंट होता है. पेट्रोल पर सेंट्रल एक्साइज ड्यूटी 32.90 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल पर 31.80 रुपये प्रति लीटर है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Fuel Price Update) में आमतौर पर रोज बदलाव होते हैं. ये कीमतें बेंचमार्क अंतरराष्ट्रीय क्रूड कीमतों और फॉरेन एक्सचेंज रेट के आधार पर तय होती हैं.