झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jharkhand Foundation Day 2022: मोरहाबादी मैदान में धूमधाम से मनेगा स्थापना दिवस समारोह, तैयारी पूरी

झारखंड आज अपना स्थापना दिवस मना रहा है. इसको लेकर सरकारी-गैरसरकारी स्तर पर तैयारियां की गई हैं. मुख्य कार्यक्रम ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होगा. मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह (Jharkhand Foundation Day celebrations) स्थल को भव्य रुप से सजाया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) खुद समारोह स्थल पर पहुंच कर इसका जायजा लिया.

CM Hemant Soren
CM Hemant Soren

By

Published : Nov 15, 2022, 8:47 AM IST

रांची: 15 नवंबर 2000 को बिहार से अलग होकर स्वतंत्र राज्य के रुप में बना झारखंड आज अपने स्थापना का 22वां वर्षगांठ मना रहा है. इसको लेकर सरकारी गैरसरकारी स्तर पर तैयारियां की गई हैं. मुख्य कार्यक्रम ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होगा (Jharkhand Foundation Day celebrations). मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह स्थल को भव्य रुप से सजाया गया है. सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड स्थापना दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें नया शेड्यूल

सरकार की उपलब्धि को दर्शाता बैनर से सजा मोरहाबादी:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि इस बार का स्थापना दिवस अन्य वर्षों से अलग होगा जिसे सस्पेंस में अभी रखने की जरूरत है. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हेमंत सरकार की उपलब्धि से संबंधित बैनर से मोरहाबादी मैदान सजा हुआ है. इन योजनाओं के बारे में हेमंत सरकार जनता तक अपनी उपलब्धि के बारे में जानकारी देने में जुटी हुई है.

इन सबके बीच आज होने वाले मुख्य कार्यक्रम में राज्य सरकार युवाओं को ध्यान में रखते हुए कई योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है. जिसके तहत सीएम सारथी योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री शिक्षा प्रोत्साहन योजना और एकलव्य स्किल स्कीम योजना का शुभारंभ होगा वहीं इस मौके पर इंडस्ट्रियल पार्क एंड लॉजिस्टिक पॉलिसी 2022, इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी 2022 और झारखंड एथेनॉल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी 2022 को भी लांच किया जाएगा.

मोरहाबादी मैदान में होने वाले इस झारखंड स्थापना दिवस समारोह के दौरान राज्य सरकार के द्वारा लगभग 5000 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास होगा. वहीं, लाभुकों के बीच 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा की परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा. समारोह में नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी वितरण वितरित की जाएगी. कार्यक्रम के दौरान झारखंड की कला संस्कृति, गीत संगीत और नृत्य पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.

झारखंड स्थापना दिवस 2022 (Jharkhand Foundation Day 2022) पर आयोजित होने वाले समारोह की सुरक्षा में दो हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था की मॉनेटरिंग के लिए रांची में तीन आइपीएस, आधा दर्जन डीएसपी, सहित कई अधिकारियों की तैनाती की गई है. (Foundation Day Security)

सुबह छह बजे से ही तैनात हैं जवान:झारखंड स्थापना दिवस 2022 को लेकर रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर शहरभर में दो हजार अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है. सुरक्षा में लेकर तीन आईपीएस, छह डीएसपी, 40 इंस्पेक्टर और 80 दारोगा को भी लगाया गया है. मोरहाबादी स्थित मुख्य आयोजन स्थल की सुरक्षा तीन लेयर में है. इसके अलावा बम निरोधक दस्ता, जैप, एटीएस और झारखंड जगुआर की टीम को भी तैनात किया गया है. सुबह 6 बजे से ही जवान मोरहाबादी मैदान में तैनात हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details