रांची:झारखंड के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री भानू प्रताप शाही के पिता हेमेंद्र प्रताप देहाती का शनिवार देर शाम निधन हो गया. हेमेंद्र प्रताप देहाती पिछले कई दिनों से रिम्स रांची में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था (Hemendra Pratap Dehati passed away in RIMS). भानू प्रताप शाही के पिता की अत्याधिक उम्र होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया था और वह रिम्स के पेइंग वार्ड में अपना इलाज करवा रहे थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर सीएम हेमंत सोरेन ने भी दुख जताया है.
इसे भी पढ़ें- पूर्व मंत्री की तबीयत खराब, हाल जानने रिम्स पहुंचे विधायक भानु प्रताप शाही
दिसंबर के पहले महीने में ही हेमेंद्र प्रताप शाही की तबीयत खराब हो गई. डॉक्टरों से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी, जिसके बाद उनको रिम्स के पेइंग वार्ड में शिफ्ट किया गया था. हेमेंद्र प्रताप देहाती के निधन को लेकर रिम्स के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ राजीव रंजन ने कहा कि डॉक्टरों की निगरानी में पिछले कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था. लेकिन उनको सांस लेने में लगातार आ रही समस्या और अधिक उम्र होने के कारण उनकी स्थिति गंभीर बनती चली गई. बेहतर इलाज और उचित दवा मिलने के बावजूद भी शनिवार को उनका निधन हो गया.
बाबूलाल मरांडी ने रिम्स पहुंचकर किए अंतिम दर्शनः हेमेंद्र प्रताप देहाती भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान विधायक भानु प्रताप शाही के पिता हैं और वह खुद भी राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. मधु कोड़ा के मुख्यमंत्री काल में लाल हेमेंद्र प्रताप देहाती स्वास्थ्य मंत्री के रूप में राज्य की सेवा दे चुके हैं. हेमेंद्र प्रताप देहाती के निधन के बाद रिम्स अस्पताल में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे, अंतिम दर्शन कर उनके परिजनों को सांत्वना दी. हेमेंद्र प्रताप देहाती के निधन की सूचना मिलते ही राज्य के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है.