जानकारी देत वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक रांची:वन विभाग की पांच जून को होने वाले पर्यावरण दिवस की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव ने कहा कि इस अभियान में राजधानी के लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा. कहा कि लोगों को पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा. साथ ही विभिन्न तरह के कार्यक्रमों को माध्यम से लोगों को स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा. कहा इसमेंं स्कूली बच्चों की भी भागीदारी रहेगी, जो प्रतियोगिताओं में शामिल होकर खुद भी और दूसरों को भी जागरूक करेंगे.
ये भी पढ़ें:Jharkhand News: राष्ट्रीय लोक अदालत में होगा लोगों के केस का निपटारा, डीसी ने किया अधिकारियों को अलर्ट
अधिकारियों को लगाने होंगे पेड़:वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव ने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों को पर्यावरण सुरक्षा के प्रति नर्देश दिया गया है. कहा कि उन्हें पर्यावरण सुरक्षा की शुरुआत अपने ऑफिस से करने के लिए कहा गया है. इसके लिए अधिकारियों ने पर्यावरण सुरक्षा और स्वच्छता की शपथ ली है. साथ ही अधिकारियों को अपने-अपने पूर्वजों की याद एक-एक पेड़ लगाने का निर्देश दिया गया है.
इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन:वन विभाग के प्रधान मुख्य वन संरक्षक संजय श्रीवास्तव ने कहा कि लाइफ मिशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसके माध्यम से लोगों को यह बताया जाएगा कि स्वच्छ पर्यावरण के लिए सेव एनर्जी, सेव वाटर, से नो टू पॉलिथीन, सस्टेनेबल फूड सिस्टम, और रिड्यूस ई वेस्ट जैसी आदतों का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान है. उन्होंने कहा कि विभिन्न तरह की प्रतियोगिताओं के माध्यम से इन चीजों के प्रति लोगों में जागरुकता लायी जाएगी. वहीं उन्होंने बताया कि इन आदतों को अपनाने के लिए वन विभाग की तरफ से नुक्कड़ नाटक, मंच कार्यक्रम एवं प्रचार प्रसार के अन्य माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा.