रांची:वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से रोज कमाने-खाने वाले लोगों के बीच आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है. इस दौरान कई प्रतिष्ठान दुकानें बंद पड़ी है. हालाकि, सरकार अनलॉक वन में कई क्षेत्रों पर धीरे-धीरे रियायत दे रही है.
फुटपाथ पर दुकान लगाने की अनुमति की मांग
झारखंड सरकार ने राज्य में बंद पड़े जूता और कपड़ा दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है, लेकिन अब तक फुटपाथ दुकानदारों को फुटपाथ पर दुकान लगाने को लेकर किसी भी प्रकार का दिशा निर्देश जारी नहीं किया है. इसको लेकर झारखंड उत्पाद दुकानदार संघ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार से फुटपाथ पर दुकान लगाने की अनुमति की मांग की है. झारखंड फुटपाथ दुकानदार संघ ने फुटपाथ पर दुकान लगाने की मांग को लेकर रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सरकार से फुटपाथ पर दुकान लगाने की अनुमति की मांग की है.