रांची: वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने गुरुवार को झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया है. बजट पेश करने के बाद वित्त मंत्री ने कहा कि इस बजट में सरकार ने किसानों, मजदूरों, छात्रों और रोजी रोजगार के लिए खास प्रबंध किया है. रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरकार ने साहिबगंज में एयरपोर्ट निर्माण करने के लिए बजट में प्रावधान किया है, जिससे संथाल में कनेक्टिविटी बढेगी. उन्होंने कहा कि साहेबगंज में एयरपोर्ट बनने से इसका लाभ झारखंड, बिहार, बंगाल आदि क्षेत्रों के लोगों को सर्वाधिक मिलेगा. बजट में सौ यूनिट तक मुफ्त बिजली का प्रावधान पर वित्त मंत्री ने कहा कि गरीब और किसानों के लिए सरकार की यह सौगात है जो ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में रहनेवाले लोगों को लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Budget 2022: वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने 1,01,101 करोड़ का बजट पेश किया
एक लाख एक हजार एक सौ एक करोड़ का बजट: वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने झारखंड विधानसभा में गुरुवार को भारी भरकम बजट पेश किया है. झारखंड सरकार के इस बजट में एक लाख एक हजार एक सौ एक करोड़ रुपए का सकल बजट है जिसमें राजस्व व्यय के लिए 76,273 करोड़ 30 लाख का प्रावधान किया गया है. वहीं, पूंजीगत व्यय में 59 फीसदी वृद्धि करते हुए सरकार ने 24 हजार 8 सौ 27 करोड़ 70 लाख रुपए का प्रस्ताव किया है.
संवाददाता भुवन किशोर झा के साथ वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव वित्तीय वर्ष 2022-23 के इस बजट में राज्य को अपने कर राजस्व से करीब 24,850 करोड़ तथा गैर कर राजस्व से 13762. 84 करोड़ रुपए, केंद्रीय सहायता से 17,405.74 करोड़ रुपए, केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी के रूप में 27,006.58 करोड़, लोक ऋण से करीब 18000 करोड़ रुपए एवं उधार तथा अग्रिम की वसूली से करीब 75 करोड़ 84 लाख रुपए प्राप्त होने की संभावना है.
वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा है कि 2021-22 में विकास दर 8.8% होने का अनुमान है. वहीं करंट प्राइस पर यह विकास दर 14.5% अनुमानित है. वित्तीय वर्ष 2022- 23 में कांस्टेंट तथा करंट प्राइस पर क्रमशः 06.15 तथा 10.72% अनुमानित है. आगामी वित्तीय वर्ष 2022 में राजकोषीय घाटा 11286.47 करोड़ रुपए होने का अनुमान है जो कि आगामी वित्तीय वर्ष के अनुमानित जीएसडीपी का 2.81% है.