झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ ने शिक्षा सचिव से की मुलाकात, जिला स्थानांतरण मुद्दे को लेकर हुई चर्चा

झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव मुलाकात की और अपनी मांगों के संबंध में जानकारी दी. शिक्षकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस आंदोलन और अपने विभिन्न मांगों से राज्य सरकार, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री को अवगत कराया था और उनका यह आंदोलन रंग भी लाया. शिक्षा सचिव ने तमाम मामलों पर प्राथमिक शिक्षक संघ को आश्वासन दिया है.

jharkhand-elementary-teachers-association-met-education-secretary-in-ranchi
झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ की शिक्षा सचिव से मुलाकात

By

Published : Sep 11, 2020, 3:47 PM IST

रांची:झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव के साथ मुलाकात कर अपनी विभिन्न मांगों के संबंध में अवगत कराया. मुलाकात के दौरान जिला स्थानांतरण मुद्दों को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई. झारखंड प्रारंभिक शिक्षक संघ के ओर से लगातार जिला स्थानांतरण मामला को लेकर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जा रहा था.

शिक्षकों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी इस आंदोलन और अपने विभिन्न मांगों से राज्य सरकार, मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री को अवगत कराया था और उनका यह आंदोलन रंग भी लाया. शिक्षा मंत्री ने शिक्षा सचिव के माध्यम से पत्र प्रेषित कर स्थानांतरण नियमावली में बदलाव के लिए अपनी सहमति भी दे दी है. उसी कड़ी में शिक्षक संघ की ओर से नियमावली की स्थिति और किन-किन बिंदुओं पर बदलाव किए जा रहे हैं, इसकी जानकारी हासिल किए गए. प्रमोशन के साथ ही ग्रेड 4 से ग्रेड 7 के लिए जा रहे मास्टर वरीयता सूची को लेकर भी चर्चा हुई. शिक्षकों ने बताया कि स्थिति पूरी तरह त्रुटिपूर्ण है, इस पर सरकार को संज्ञान लेने की जरूरत है, स्थानांतरण के लिए शिक्षा मंत्री के पत्र के संबंध में भी जानकारी हासिल की गई है.

इसे भी पढे़ं:-BJP बनाएगी शैडो कैबिनेट, RPN सिंह बोले- जब बीजेपी की असली कैबिनेट थी तब सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ था

नियमावली संशोधन में लगेगा 2 महीना का वक्त
नियावाली संशोधन में 2 महीने का समय लगेगा इसकी जानकारी सचिव ने प्रारंभिक शिक्षक संघ को दी है. जिला स्थापना समिति को भी कई जिम्मेदारी दी गई है. प्रमोशन से संबंधित और भी कई जानकारियां इस दौरान सचिव को दी गई है. शिक्षा सचिव ने तमाम मामलों पर प्राथमिक शिक्षक संघ को आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details