जानकारी देते बिजली बोर्ड संघ के महामंत्री रांचीः खूंटी में करंट से हाथी की मौत पर बिजलीकर्मियों पर एफआईआर दर्ज किया गया है, इस घटना को लेकर झारखंड बिजली विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश है. इसको लेकर उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर केस वापस नहीं लिया जाता है तो वन विभाग के कार्यालयों की बिजली ठप कर दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- हाथी की मौत पर एफआईआरः बचाव के लिए बिजली विभाग ने ग्रामीणों से लिखवाया पत्र
16 नवंबर 2022 को खूंटी के बनई पंचायत के कोयनरा ग्राम में वन विभाग के द्वारा बिजली विभाग के कई कर्मचारियों पर रनिया थाना में एफआईआर दर्ज किया गया. एफआईआर दर्ज होने का कारण यह बताया गया कि बिजली विभाग की लापरवाही की वजह से 14 नवंबर 2022 को एक नर हाथी की मौत हो गई. वन विभाग की इस कार्रवाई को देखते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने विरोध दर्ज कराया है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से हाथी की मौत की वजह से विभिन्न जिलों के बिजली विभाग के कर्मचारियों पर एफआईआर किये जा रहे हैंस यह कहीं से भी सही नहीं है. अगर वन विभाग के द्वारा जल्द से जल्द सारे एफआईआर वापस नहीं लिए गए तो जल्द ही वन विभाग के सारे कार्यालय और गेस्ट हाउस की बिजली व्यवस्था को ठप कर दिया जाएगा. इसके अलावा बिजली विभाग के सारे कर्मचारी अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे, जिसमें राज्य की बिजली व्यवस्था भी बाधित होगी.
आंदोलन की चेतावनीः बिजली विभाग के कर्मचारियों ने आक्रोश जाहिर करते हुए बताया कि वन विभाग के हाथी यत्र तत्र विचरण करते रहते हैं. वहीं जंगली हाथियों के उत्पाद पर कहा कि पिछले दिनों भी कई ग्रामीणों की मौत जंगली हाथी की वजह से हुई. एफआईआर होने पर आक्रोश जाहिर करते हुए कर्मचारियों ने कहा कि कई बार ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली हाथी बिजली के पोल से टकरा जाते हैं, जिस वजह से करंट का तार गिरना स्वाभाविक होता है. ऐसे में कई बार जंगली जानवरों की मौत भी हो जाती है. अब इसका आरोप बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लगाया जाए तो निश्चित ही पूरी तरह से गलत है. इसीलिए जरूरत है कि वन विभाग अपने हाथियों और अन्य वन्य जीवों पर नियंत्रण करें ना कि उनकी मौत का कारण बिजली विभाग के कर्मचारियों को बता दें.
क्या है पूरा मामलाः 14 नवंबर 2022 को देर शाम बनई पंचायत के कोयनारा ग्राम से गुजर रहे एक जंगली हाथी पर 11000 वोल्ट का बिजली का तार गिरा. जिस वजह से एक नर हाथी की मौके पर ही मौत हो गई. हाथी की मौत की सूचना 15 नवंबर 2022 की सुबह ग्रामीण को मिली. सूचना मिलने के बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी जिसके बाद वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें- पांच महीने में खूंटी वन प्रमंडल में 4 हाथियों की मौत, लापरवाही को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ एफआईआर
क्या है एफआईआर में और किनके नाम हैंः हाथी के ऊपर तार गिरने की वजह से हुई मौत को लेकर वन विभाग के अधिकारियों ने बिजली विभाग के खूंटी के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर, तोरपा क्षेत्र के सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार और कनीय अभियंता संतोष कुमार सिंह पर एफआईआर दर्ज करवाया. वन विभाग के अधिकारियों ने एफआईआर में शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण 14 नवंबर की शाम को एक नर हाथी मारा गया. वन विभाग ने एफआईआर दर्ज करवाते हुए कहा है कि क्षेत्र में बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा बिना वन विभाग के अधिकारियों से जानकारी लिए ही विद्युत तार बिछाए जा रहे हैं जिस वजह से जंगली जानवरों की मौत हो रही है.