झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग ने जारी किया संशोधित सिलेबस, व्हाट्सएप ग्रुप से विद्यार्थियों को दी जा रही है जानकारी - Jharkhand Education Project Council

झारखंड में हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों के छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम में 40 फीसदी कटौती के बाद संशोधित सिलेबस रविवार को व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया गया. इसके लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने संशोधित सिलेबस का पीडीएफ तैयार किया है.

शिक्षा विभाग का संशोधित सिलेबस जारी
Education department revised syllabus released in Jharkhand

By

Published : Nov 8, 2020, 8:16 PM IST

रांची: हाई स्कूल और प्लस टू स्कूलों के छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम में 40 फीसदी कटौती के बाद संशोधित सिलेबस रविवार को व्हाट्सएप ग्रुप में डाल दिया गया. इससे पहले सीएम के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग की ओर से जारी संशोधित पाठ्यक्रम में कक्षा पहली से कक्षा 12 वीं तक के बच्चों का पाठ्यक्रम 40 फीसदी तक कम कर दिया गया था.

छात्रों को दी जाएगी बुकलेट


पाठ्यक्रम मिलने से विद्यार्थियों के समक्ष अब असमंजस की स्थिति नहीं रहेगी. अब उन्हें जानकारी होगी कि बोर्ड की परीक्षा की तैयारी के लिए कौन सा चैप्टर या टॉपिक पढ़ना है. इसके पहले तक स्थिति स्पष्ट नहीं होने की वजह से छात्र असमंजस की स्थिति में थे. क्योंकि बोर्ड परीक्षा की तैयारी को लेकर उनके पास वक्त काफी कम है. व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से विद्यार्थी पाठ्यक्रम में कटौती के बाद संशोधित सिलेबस प्राप्त कर सकते हैं. दो दिन पहले ही पाठ्यक्रम कटौती पर मुख्यमंत्री ने मुहर लगाई है. बच्चों को इस सिलेबस के अनुसार परीक्षा की तैयारी करने में आसानी होगी. बुकलेट तैयार कर भी छात्रों को दी जाएगी. खास कर जो बच्चे व्हाट्सएप ग्रुप से नहीं जुड़े हैं, उन्हें क्लासवार बुकलेट तैयार कर संशोधित सिलेबस उपलब्ध कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें-रांची में दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, ग्रामीणों के एटीएम बदल खाली कर देते थे उनके खाते

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हैं 13 लाख छात्र-छात्राएं

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग ने संशोधित सिलेबस की पीडीएपफ फाइल तैयार की है. रविवार से इसे बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा. व्हाट्सएप ग्रुप के अलावा स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, ई-विद्या वाहिनी एप, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, झारखंड शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद जेसीईआरटी, झारखंड एकेडमिक काउंसिल और जिलों की वेबसाइट पर भी यह उपलब्ध रहेगा. छात्रा-छात्रााएं उन वेबसाइट से भी संशोधित सिलेबस अपलोड कर सकते हैं. वर्तमान में व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हर दिन छात्र-छात्रााओं को डिजिटल कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, राज्य के 46 लाख छात्र-छात्रााओं में से करीब 13 लाख छात्र-छात्रााएं इस व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details