रांची: राज्य के विश्वविद्यालयों में कार्यरत घंटी आधारित मानदेय भुगतान की मांग को लेकर प्रोफेसरों ने आंदोलन करने की चेतावनी दी है. इसे लेकर राज्य सरकार की ओर से राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को पत्र के माध्यम से प्रोफेसरों को जल्द मानदेय भुगतान का निर्देश दिया गया है. उच्च तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास विभाग की ओर से एक पत्र जारी किया गया है. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि राज्य के तमाम विश्वविद्यालयों में घंटी आधारित कार्यरत प्रोफेसरों को मानदेय जल्द से जल्द भुगतान कर दिया जाए. कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के बाद कक्षाएं संचालित नहीं हो पाई है. इसे देखते हुए इन्हें न्यूनतम मानदेय कम से कम 30,000 रुपये दिया जाए.
विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को कहा गया है कि इन प्रोफेसरों से इतनी कक्षाएं जरूर ली जाए कि प्रतिमाह न्यूनतम मानदेय 30,000 भुगतान हो सके. यह कक्षाएं ऑनलाइन भी हो सकती है. विश्वविद्यालय इन प्रोफेसरों के व्याख्यान ऑनलाइन भी पोस्ट करा सकते हैं.