रांची: झारखंड सरकार के धनकुबेर पूर्व मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम की संपत्ति को ईडी जब्त करने वाली है. ईडी ने वीरेंद्र कुमार राम के पिता गेंदा राम के नाम पर खरीदा गया छतरपुर का फार्म हाउस और दिल्ली के पॉश डिफेंस कॉलोनी में खरीदे गए मकान को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही एजेंसी दिल्ली समेत अन्य शहरों में वीरेंद्र राम की बनायी अचल संपत्ति को पीएलएमए प्रावधानों के तहत जब्त कर लेगी.
यह भी पढ़ें:Ranchi News: ईडी पर बढ़ा लोगों का भरोसा! सरकारी विभागों में घोटालों की शिकायतें लगातार पहुंच रही एजेंसी के पास
18 करोड़ कैश देकर खरीदी गई थी छतरपुर की प्राॅपर्टी:ईडी की पूछताछ में वीरेंद्र राम ने अपनी कई संपत्तियों के बारे में खुलासा किया था. अब उन संपत्तियों का ईडी ऑडिट करेगी. ईडी की पूछताछ में वीरेंद्र राम ने स्वीकार किया था कि छतरपुर की प्राॅपर्टी उसने 18 करोड़ रुपए कैश देकर खरीदी थी, अब इस प्राॅपर्टी का बाजार मूल्य 30 करोड़ रुपए के करीब है. इस मामले में ईडी ने प्राॅपर्टी के मालिक का बयान भी दर्ज किया है. इस प्राॅपर्टी की खरीद वीरेंद्र राम ने अपने पिता गेंदा राम के नाम पर की थी, जबकि गेंदा राम सेवानिवृत शिक्षक रहे हैं.
ईडी ने छतरपुर के अलावा वीरेंद्र नाम के कई अन्य संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी भी की है. उन संपत्तियों में जनवरी 2023 में दिल्ली के छतरपुर में पिता के नाम पर खरीदी गई जमीन, डिफेंस कॉलोनी में 2019 में पत्नी राजकुमारी देवी के नाम पर फ्लैट 334, जमशेदपुर में खुद के नाम पर वाटिका ग्रीन सिटी का डुप्लेक्स, दिल्ली के साकेत में 2015 में हाउस नंबर डी 70, पिठौरिया रांची में 2006 में 2 एकड़ जमीन खरीदी, वाटिका ग्रीन सिटी में 2003 में डुप्लेक्स जिसकी खरीद स्वयं और पत्नी के नाम पर की गई है, ऐसी तमाम संपत्ति शामिल हैं.
यह भी पढ़ें:ED action in Jharkhand: चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम सीए और भतीजे के जरिये करता था ब्लैक मनी को निवेश, करीबियों से पूछताछ की तैयारी
22 फरवरी को हुई थी गिरफ्तारी, एक हफ्ते के भीतर संपत्ति होगी जब्त:22 फरवरी को ईडी ने झारखंड में सरकारी ठेकों में कमीशन के जरिए उगाही के मामले में वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था. तब से वह न्यायिक हिरासत में हैं. अब तक की जांच में ईडी ने कई कंपनियों में इंवेस्टमेंट, ठेकों में कमीशनखोरी, वरीय अफसरों और नेताओं के साथ सांठगांठ के जरिए 250 करोड़ से अधिक की कमायी के साक्ष्य जुटाए हैं. इसी दिशा में कार्रवाई करते हुए ईडी एक सप्ताह के अंदर वीरेंद्र राम की अचल संपत्ति जब्ती की कार्रवाई करेगी.
इससे पहले छापेमारी के बाद ईडी ने नगद समेत कई वाहनों को भी जब्त कर लिया था, जिनमें 40 लाख कैश, 1.52 करोड़ के जेवरात, बेटे आयुष के नाम पर खरीदी गई टोयटा फार्चूनर, ऑडी एजी, मेसर्स परमानंद सिंह बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड की टोयटा फॉर्चूनर सिगमा 4, पत्नी राजकुमारी के नाम पर ऑडी ए 635 टीडीआई, पनामति देवी के नाम की स्कोडा सुपर्व, मेसर्स राजेश कुमार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड की इनोवा, गुमला के अंकित साहू की टोयटा फार्चूनर शामिल हैं.